Categories: बैंक

इस सरकारी बैंक में अब महंगा होगा कर्ज, बढ़ेगी EMI

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:00 PM IST

 भारतीय रिजर्व बैंक के रीपो रेट बढ़ाने के बाद केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने कस्टमर्स को त्योहारी सीजन में झटका दे दिया है। 

केनरा बैंक ने रीपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) और मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को बढ़ा दिया है। जिसके कारण अब केनरा बैंक से लोन लेना मंहगा हो जाएगा। वहीं जिन ग्राहकों ने पहले ही लोन ले रखा है उनकी EMI भी बढ़ जाएगी। 

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही आरबीआई ने रीपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद से देश के कई बैंकों ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। 

MCLR और RLLR में बढ़ोतरी

सूचना के मुताबिक, केनरा बैंक (Canara Bank) ने MCLR और RLLR में 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। इस फैसले से ग्राहकों की जेब पर सीधे असर पड़ेगा।  बता दें कि नईं दरें 7 अक्टूबर से प्रभावी हो गइ है।

क्या है MCLR?

बता दें कि MCLR में बढ़ोतरी होने से कार, पर्सनल और होम लोन महंगा हो जाता है। साथ ही MCLR बढ़ने से आपके लोन की ईएमआई के रेट भी बढ़ जाते हैं। 

जिन ग्राहकों ने लोन पहले से ले रखा है उनकी ईएमआई तब बढ़ेगी जब लोन की रीसेट डेट आएगी। वहीं नए लोन लेने वालों को कर्ज और भी महंगा मिलेगा।   

बता दें कि MCLR वो न्यूनतम दर है जिस पर ग्राहकों को बैंक से कर्ज मिलता है।

First Published : October 7, 2022 | 4:03 PM IST