facebookmetapixel
Explainer: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के लोग अब किस हाल में हैं और वहां क्या चल रहा है?Stock Market: लगातार 5वें दिन बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी 1% टूटेOscar 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित 4 भारतीय फिल्में बेस्ट फिल्म की दौड़ मेंलोन चुकाने के लिए EPF से पैसा निकालने का सोच रहे हैं? पहले ये बातें समझ लें, नहीं तो होगा नुकसानDebt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिए

घट सकता है एनबीएफसी का ऋण वितरण

Last Updated- December 12, 2022 | 3:12 AM IST

जून 2021 में समाप्त तिमाही में गैर-बैंकों (वित्त और आवास कंपनियों) के ऋण वितरण में 50 से 60 फीसदी की कमी आने के आसार हैं। इसकी वजह कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन है जिसमें कई तरह की पाबंदी लगाई गई है। हालांकि, रेटिंग एजेंसी इक्रा के मुताबिक साल के आगामी महीनों में इसमें सकारात्मक सुधार हो सकते हैं। 
क्षेत्रवार असेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) की वृद्घि वित्त वर्ष 2022 में 7 से 9 फीसदी आंकी गई है जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह 4 फीसदी रही। कम आधार और वितरण में 6-8 फीसदी की वृद्घि से एयूएम की वृद्घि को सहारा मिलेगा। रेटिंग एजेंसी ने एक वक्तव्य में कहा संपत्ति गुणवत्ता पर दबाव से गैर निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) में 50 से 100 आधार अंकों की वृद्घि होगी। आधार मामला परिदृश्य में बट्टे खाते में डाले जाने वाली रकम ऊंची बनी रहेगी और इस बार भी पिछले वित्त वर्ष की तरह समान स्तर पर रहेगी।
परिचालन के माहौल में लंबे समय से दबाव और ऋण पुनर्भुगतान के लिए मोहलत आदि जैसी कोई बड़ी सहायता नहीं होने से चालू वित्त वर्ष में पुनर्गठन के लिए मांग जोर पकड़ेगी। वित्त वर्ष 2021 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीाई) ने मार्च से अगस्त के बीच छह महीने के लिए ऋण पुनर्भुगतान के लिए मोहलत दी थी। पिछले वित्त वर्ष में पुनर्गठन क्षेत्रवार एयूएम का करीब 1.5 फीसदी रहा था। 
इक्रा में वित्तीय क्षेत्र की रेटिंग के उपाध्यक्ष ए एम कार्तिक कहते हैं कि गैर-बैंक का करीब 30 फीसदी ऋण रियल एस्टेट, व्यक्तिगत ऋण, सूक्ष्मवित्त और असुरक्षित छोटे और मध्यम उद्यमों जैसे जोखिम भरे खंडों में माना जाता है। वाणिज्यिक वाहन और यात्री वाहन वित्त ऋण के खंड भी उतने ही जोखिम भरे माने जाते हैं क्योंकि महामारी के दौरान ये बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।    
मार्च 2021 में सकल एनपीए का बताया गया स्तर अनुमानित स्तर से कम था क्योंकि ऋणों को बट्टे खाते में डालने के मामले तेजी से बढ़े। वित्त वर्ष 2021 के लिए एयूएम के हिस्से के तौर पर बट्टे खाते में जाने वाली रकम उससे पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 70 आधार अंक ऊपर रहा। गैर-बैंक द्वारा रखा जाने वाला प्रावधान बफर कोविड-पूर्व के स्तर से करीब 100 आधार अंक अधिक है।

First Published - June 28, 2021 | 11:45 PM IST

संबंधित पोस्ट