Categories: बैंक

ऐक्सिस में शिखा आईं, नायक की हुई विदाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:36 AM IST

निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक के बोर्ड ने शिखा शर्मा को बैंक का नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है।
ऐक्सिस बैंक के मौजूदा चेयरमैन और सीईओ पी जे नायक को बोर्ड का यह फैसला मंजूर नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वैसे इस साल जुलाई में नायक का कार्यकाल पूरा हो रहा था।
शिखा शर्मा फिलहाल वह आईसीआईसीआई समूह के लाइफ इंश्योरेंस कारोबार आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस की प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। ऐक्सिस बैंक की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस पद पर शिखा की नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए होगी।
बोर्ड को आखिर में इस पद के लिए हेमंत कौल और शिखा शर्मा में से किसी एक को चुनना था और बोर्ड ने शर्मा के नाम पर मुहर लगाने को तरजीह दी। ऐक्सिस बैंक के बोर्ड के सदस्यों में 9 में से 8 ने शर्मा के नाम का समर्थन किया।
कौल पिछले साल ही ऐक्क्सि बैंक में रिटेल ऑपरेशन के प्रेसीडेंट इन चार्ज के तौर पर शामिल हुए थे और नायक भी चाह रहे थे कि कौल ही पद पर बैठें। बैंक को शर्मा को प्रबंध निदेशक और सीईओ बनाने के कदम को अमली जामा पहनाने के लिए रिार्व बैंक और ऐक्सिस बैंक के शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी।

First Published : April 21, 2009 | 8:02 AM IST