facebookmetapixel
Bihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतरजेल में बंद JDU नेता अनंत सिंह मोकामा से 28,000 वोटों से जीते, RJD के वीणा देवी को हरायामहिला-EBC गठबंधन, विपक्षी एकता में कमी: बिहार चुनाव में NDA के शानदार प्रदर्शन के पीछे रहे ये पांच बड़े फैक्टरबिहार विधानसभा चुनाव 2025: यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्टदिल्ली के पॉश इलाकों में घर लेना और महंगा! इंडिपेंडेंट फ्लोर की कीमतों में जबरदस्त उछाल

‘बैड बैंक’ की प्रतिभूति रसीदों में भी निवेश कर सकेंगे म्युचुअल फंड : एआरसी

Last Updated- December 12, 2022 | 12:46 AM IST

राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एनएआरसीएल) की ओर से जारी प्रतिभूति रसीदों (एसआर) को सरकार की गारंटी होगी। म्युचुअल फंड और बीमा कंपनियों का पैसा हासिल करने के लिए इसे निवेश श्रेणी का दर्जा हासिल होना चाहिए। इसको लेकर एआरसी कार्यकारियों का कहना है कि इससे इन वित्तीय माध्यमों में मूल्य को खोलने और द्वितीयक बाजार ट्रेडिंग को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
फिलहाल, बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के पास इनमें से अधिकांश एसआर परिपक्व होने तक रहते हैं। एनएआरसीएल की प्राप्तियों को एक सॉवरेन कवर होगी जिसके जरिये निवेश की सुरक्षा की पेशकश की जाएगी। इससे प्राप्तियों को निवेश ग्रेड की रेटिंग हासिल करने के योग्य बनाया जाना चाहिए ताकि इनमें म्युचुअल फडों और बीमा कंपनियों का धन निवेश हो सके।
पिछले हफ्ते सरकार ने कहा था कि वह एनएआरसीएल द्वारा जारी किए जाने वाले प्रतिभूति प्राप्तियों को 30,600 करोड़ रुपये की सॉवरेन गारंटी मुहैया कराएगी। पांच वर्ष की अवधि वाले इस सॉवरेन गारंटी से प्रतिभूति प्राप्तियों में निवेश करने वाले निवेशकों को संभावित कम रिकवरी से सुरक्षा मिलेगी। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने कहा कि ऐसा होने से प्रतिभूति प्राप्तियों में द्वितीयक बाजार को विकसित करने में मदद मिलेगी जो अब तक भ्रांतिजनक साबित हुआ है।
मध्यम आकार वाले एक एआरसी के निदेशक ने कहा कि फिलहाल बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के पास ही अधिकांश प्रतिभूतियां हैं जिसके बाद इसमें एआरसी, विदेशी संस्थागत निवेशकों और योग्य संस्थागत खरीदारों का स्थान है। म्युचुअल फंड और बीमा कंपनियों के पास खर्च करने के लिए तो बड़ा और लंबी अवधि का फंड उपलब्ध है लेकिन रेटिंग की चिंताओं के कारण उनके पास बहुत कम गुंजाइश बचती है।
निदेशक ने कहा कि एनएआरसीएल की प्राप्तियों को दी जा रही गारंटी को देखते हुए नकदी प्रवाह को लेकर स्थिरता और निश्चितता है। यदि इसे प्राप्तियों के लिए निवेश ग्रेड की रेटिंग हासिल हो जाती है तो इससे म्युचुअल फंडों और बीमा कंपनियों को प्राप्प्तियों को बाजार से खरीदने की सहूलियत मिलनी चाहिए।

First Published - September 24, 2021 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट