उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक के मौजूदा प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी नितिन चुघ के अचानक से इस्तीफा देने के बाद बैंक बोर्ड विशेष कार्यभार के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति के लिए 25 अगस्त को एक बैठक आयोजित करेगा। यह अधिकारी चुघ के बैंक से बाहर जाने तक उनके साथ काम करेगा ताकि अंतरिम मुख्य कार्याधिकारी की नियुक्ति होने तक कार्यभार के हस्तांतरण में परेशानी नहीं आए।
उज्जीवन फाइनैंशियल सर्विसेज के गैर कार्यकारी चैयरमैन समित घोष ने कहा कि ऋणदाता की पोर्टफोलियो गुणवत्ता और विगत छह महीने में घटित हुए उच्च स्तर के संघर्षण फिलहाल होल्डिंग कंपनी के लिए सबसे अधिक प्राथमिकता के विषय हैं। बैंक की इस होल्डिंग कंपनी में 83 फीसदी हिस्सेदारी है।
चुघ को दिसंबर 2019 में स्मॉल फाइनैंस बैंक का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यधिकारी नियुक्त किया गया था। उन्हेंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चुघ ने इस्तीफे का निर्णय ऐसे समय पर लिया है जब बीती तिमाहियों में ऋणदाता के दबावग्रस्त संपत्तियों में तेजी से इजाफा हुआ है जिसके बाद भारी भरकम प्रावधान करने से बैंक घाटे में चला गया है। बैंक के शेयर का भाव बीएसई पर 18 फीसदी से अधिक फिसलकर 19.70 रुपये प्रति शेयर के साथ 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। यहां तक कि उज्जीवन फाइनैंशियल सर्विसेज के शेयर के भाव में भी आज 12.38 फीसदी की बड़ी गिरावट आई और यह बीएसई पर 177.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी तथा मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के इस्तीफे सहित बैंक के बोर्ड स्तर पर छह इस्तीफों से ऋणदाता ने एक बड़ा मंथन देखा है। सीएफओ ने जून 2021 में समाप्त पहली तिमाही के तुरंत बाद इस्तीफा दे दिया था। बैंक ने मध्य स्तर पर और क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के स्तर पर भी इस्तीफों का एक दौर देखा है।