facebookmetapixel
वित्त मंत्री सीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, GST 2.0 के सपोर्ट के लिए दिया धन्यवादAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

भारतीय कंपनियों ने किया एफसीसीबी के लिये सिंगापुर का रुख

Last Updated- December 05, 2022 | 4:27 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक के विदेशी उधारी पर रोक लगाने के  बावजूद भारतीय कंपनियां विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बाँड (एफसीसीबी) को  विदेशों में अधिग्रहण या विदेशी खरीद के लिये पूंजी जुटाने के लिये अधिक मुफीद पा रही हैं। लेकिन पहले के लक्जमबर्ग के रास्ते से पूंजी जुटाने की अपेक्षा अब भारतीय कंपनियों की निगाहें सिंगापुर एक्सचेंज पर है क्योंकि यहां पर एफसीसीबी के जरिये धन जुटाने के लिये लिस्टिंग करने की कीमत कम है। गौरतलब है कि साल 2007 में  एफसीसीबी के जरिये रिकॉर्ड़ 280 अरब रुपये जुटाये गये जबकि 2006 में यह धनराशि मात्र 160 अरब रुपये थी।
रुपये की मजबूती के दुष्प्रभावों को रोकने के लिये सेंट्रल बैंक ने अगस्त 2007 में कंपनियों से कहा था कि वे अपने विदेशी खर्चो के लिये विदेशों से जुटाये गये धन का ही इस्तेमाल करें, यहां तक कि कंपनियों के अधिग्रहण में भी।
कोटक महिंद्रा कैपिटल जिसने हाल में ही दो समझौते किये है,के मुख्य परिचालन अधिकारी एस रमेश का कहना है कि एफसीसीबी भारतीय कंपनियों के लिये धन जुटाने का बेहतर जरिया बना रहेगा।
 केबीसी  के कार्यकारी निदेशक स्टीफन जे वुड का कहना है कि परंपरागत रुप से कंपनियां एफसीसीबी के लिये लक्जमबर्ग को प्राथमिकता देती है। लेकिन अब सिंगापुर कम लिस्टिंग कीमत के कारण भारतीय कंपनियों की पसंद बनता जा रहा है।
सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट इंडिया के प्रबंध निदेशक रवि कपूर का कहना है कि चाहे बड़ी कंपनी हो या मझोली कंपनी हो या छोटी कंपनी सभी धन जुटाने के लिये एफसीसीबी पर गौर कर रही है, ताकि अपने विदेशी अधिग्रहण की जरुरतों को पूरा किया जा सके।
जो कंपनियां इस प्रकार से धन जुटाने के लिये प्रयास करती है उनमें जेरी मॉर्गन,सिटी ग्रुप,बार्कलेज ग्रुप,स्टैंडर्ड चार्टर्ड,एचएसबीसी प्रमुख हैं।
यद्यपि शेयर बाजार में गिरावट के बाद कंपनियों के कंवरटिबल प्रीमियम मे गिरावट आयी है लेकिन फिर भी कंपनियां अपने विदेशी अधिग्रहण या खरीदारी के लिये एफसीसीबी के जरिये धन जुटाएंगी।
2007 में सर्वोच्च पांच एफसीसीबी सलाहकार
निवेशक बैंक                        सलाह किया गया धन
जेपी मॉर्गन                           47900 करोड़ रुपये
सिटी ग्रुप                             47568 करोड़ रुपये
बार्कलेज कैपिटल                      3020 करोड़  रुपये
स्टैंडर्ड चाटर्ड                         2154 करोड़  रुपये
एचएसबीसी होल्डिंग पीएलसी       2000 करोड़  रुपये

First Published - March 5, 2008 | 7:41 PM IST

संबंधित पोस्ट