Categories: बैंक

आईसीआईसीआई बैंक यूके ने मूल कंपनी को लौटाई पूंजी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:01 AM IST

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की सहायक आईसीआईसीआई बैंक यूके पीएलसी ने सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही मे भारत में अपनी मूल कंपनी को 20 करोड़ डॉलर की पूंजी वापस लौटा दी है। ब्रिटिश सहायक में यह पूंजी अतिरिक्त थी क्योंंकि लोनबुक मे कमी आई है।
बैंक के अधिकारी ने दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद विश्लेषकों से बातचीत मेंं कहा कि यह रकम मूल कंपनी आईसीआईसीआई बैंक के पूंजी आधार में जुड़ जाएगी। ब्रिटिश सहायक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात सितंबर 2021 में 21.7 फीसदी था, जो सितंबर 2020 में 19.8 फीसदी रहा था।
यह पहला मौका नहीं है जब बैंंक को विदेशी इकाई से पूंजी वापस मिली है। मार्च 2015 में बैंक को आईसीआईसीआई बैंक कनाडा से 8 करोड़ डॉलर और आईसीआईसीआई बैंक यूके से 7.5 करोड़ डॉलर की इक्विटी पूंजी वापस मिली थी। इससे पहले मार्च 2013 में ब्रिटिश सहायक ने 10 कोड़ डॉलर की पूंजी वापस की थी। कनाडा की सहायक ने भी मई 2013 में 7.5 करोड़ डॉलर की पूंजी लौटाई थी।
पूंजी पर्याप्तता की गणना के दौरान सहायकों में निवेश घटा दिए जाते हैं। चूंकि ब्रिटिश सहायक ने पूंजी लौटाई है लिहाजा इतनी रकम उससे घटा दी गई है।

First Published : October 24, 2021 | 11:32 PM IST