facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

आईसीआईसीआई बैंक दो नए फंडों के लिए तीन अरब डॉलर जुटाएगा

Last Updated- December 06, 2022 | 11:44 PM IST

आईसीआईसीआई बैंक अपने दो नए फंडों के जरिए तीन अरब डॉलर जुटाने जा रहा है।


आईसीआईसीआई वेंचर कैपिटल फंड मैनेजमेंट की सीईओ रेणुका रामनाथ के मुताबिक फंड अगले हफ्ते से प्राइवेट इक्विटी फंड के जरिए 1.5 अरब डॉलर जुटाना शुरू कर देगा और इतनी ही रकम वह रियल एस्टेट फंड के जरिए भी जुटाई जाएगी। यह वेंचर कैपिटल फंड फिलहाल कुल 2.5 अरब डॉलर की संपत्ति का प्रबंधन करता है।


वेंचर कैपिटल के क्षेत्र में इस फंड का मुकाबला मॉर्गन स्टेनली और डयूश बैंक एजी जैसे दिग्गजों से है। आईसीआईसीआई इतनी बड़ी रकम प्राइवेट इक्विटी के जरिए जुटाने के लिए ब्लैकस्टोन ग्रुप एलपी के अलावा कोटक महिन्द्रा बैंक जैसे घरेलू बैंकों से भी हाथ मिला रहा है। भारत में इस साल की पहली तिमाही में प्राइवेट इक्विटी फंडों ने चीन की तुलना में सात गुना ज्यादा निवेश किया है। भारत की आर्थिक विकास दर 2003 से औसतन 8.7 फीसदी की दर से बढ़ रही है।


रेणुका के मुताबिक भारत की ग्रोथ निवेश के लिए बडा आकर्षण है और हम नॉलेज सेक्टर, घरेलू बाजार में उपभोक्ता खपत वाले सेक्टरों, रिटेल, सेवा क्षेत्र और शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट इक्विटी फंड के अवसरों पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं। नई दिल्ली की एडवायजरी फर्म इंडसव्यू एडवाइजर्स के मुताबिक मार्च 08 को खत्म हुई तिमाही में प्राइवेट इक्विटी फंडों ने भारत में 4 अरब डॉलर का निवेश किया है जो पिछले साल की इसी अवधि से 67 फीसदी ज्यादा है।


जबकि चीन में यह निवेश इस दौरान 76 फीसदी घटकर 57 करोड़ डॉलर रह गया है। अमेरिका की दूसरी सबसे बड़ी से क्योरिटीज फर्म मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक इसी महीने वह भारत में प्राइवेट इक्विटी फंड लाने की तैयारी कर रहा है। भारत में गोल्डमैन सैच्स समूह की पार्टनर रही कोटक महिन्द्रा भी अपने दो फंडों के लिए 1.2 अरब जुटाने की तैयारी में है।


तेज विकास और रियालिटी में सप्लाई की कमी से पिछले चार सालों में प्रॉपर्टी के दामों में अच्छी रैली देखने को मिली है । एक सरकारी अनुमान के मुताबिक भारत में 2012 तक करीब 2.65 करोड़ मकानों की कमी होगा। दुनिया के सबसे बड़े आल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट मैनेजर डयूश बैंक की आरआरईईएफ यूनिट अगले तीन सालों में भारत के रियल एस्टेट बाजार और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 1 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश करने जा रही है।


रेणुका रामनाथ के मुताबिक यह पैसा करीब एक दर्जन शहरों की रिहायशी और कामर्शियल योजनाओं पर लगाया जाएगा। इसमें दिल्ली और मुंबई भी शामिल हैं। इस रियालिटी फंड का ज्यादातर हिस्सा अमेरिका, यूरोप, जापान, कनाडा और मध्य पूर्व के देशों के निवेशकों से जुटाया जाएगा।

First Published - May 15, 2008 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट