Categories: बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ने घटाए होम लोन की ब्याज दर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:08 PM IST

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो और रिवर्स रेपो रेट कम करने के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में कटौती करनी शुरू कर दी है।
देश का दूसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने होम लाने की ब्याज दर में 25 से 50 आधार अंकों की कटौती की है।
बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि 20 लाख रुपये तक के होम लोन पर 10 फीसदी के बजाए 9.75 फीसदी ब्याज दर लगेगा।
20 से 30 लाख रुपये के होम लोन पर 10.5 फीसदी के बजाए 10 फीसदी ब्याज देना होगा।
30 लाख रुपये से ऊपर की होम लोन पर 12 फीसदी के बजाए 11.5 फीसदी ब्याज दर आरोपित किया जाएगा।

First Published : March 6, 2009 | 4:40 PM IST