बैंक

HDFC Bank Q2 Results: सितंबर तिमाही मुनाफा 5% बढ़कर 16,821 करोड़, एनपीए में मामूली बढ़त

HDFC Bank Q2 Results: बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई इस तिमाही में 74,017 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 67,698 करोड़ रुपये थी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 19, 2024 | 3:34 PM IST

HDFC Bank Q2 Results: निजी क्षेत्र के HDFC बैंक ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5% की बढ़ोतरी के साथ 16,821 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 15,976 करोड़ रुपये था। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 85,500 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 78,406 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई इस तिमाही में 74,017 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 67,698 करोड़ रुपये थी। शुद्ध ब्याज आय (NII) में 10% की ग्रोथ देखने को मिली, जो बढ़कर 30,110 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में यह 27,390 करोड़ रुपये थी।

संपत्ति की क्वालिटी को लेकर, HDFC बैंक की ग्रॉस NPA सितंबर 2024 के अंत तक 1.36% तक बढ़ गई, जो एक साल पहले 1.34% थी। इसी तरह, नेट NPA भी बढ़कर 0.41% हो गई, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 0.35% थी।

एकीकृत आधार पर, बैंक का शुद्ध मुनाफा 6% की वृद्धि के साथ 17,826 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 16,811 करोड़ रुपये था।

First Published : October 19, 2024 | 3:29 PM IST