एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और ऐक्सिस बैंक ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) में 7.84 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। तीनों बैंकों ने इस इकाई में 10-10 करोड़ रुपये का निवेश किया है। निवेश के बाद एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, बैंक के पास ओएनडीसी की इक्विटी शेयर पूंजी का 7.84 हिस्सा है। उसे ओएनडीसी के 10 लाख इक्विटी शेयर 10 करोड़ रुपये में आवंटित किए गए हैं। कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजारों को अलग से भेजी सूचना में कहा, बैंक ने ओएनडीसी के 10,00,000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। इससे 22 मार्च, 2022 तक ओएनडीसी में उसकी हिस्सेदारी 7.84 फीसदी हो गई है।
ऐक्सिस बैंक ने अन्य सूचना में कहा कि ओएनडीसी ने 22 मार्च को ऐक्सिस बैंक को 100 रुपये अंकित मूल्य वाले 10 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इस आवंटन के बाद ओएनडीसी में उसकी हिस्सेदारी 7.84 फीसदी बैठती है। गौरतलब है कि ओएनडीसी का गठन भारत में 30 दिसंबर, 2021 को किया गया था। कंपनी वस्तुओं और सेवाओं दोनों के लिए भारतीय डिजिटल वाणिज्य पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और बदलाव को एक खुला सार्वजनिक डिजिटल ढांचा बनाने का काम करती है।
कोटक महिंद्रा बैक की 2 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा सीपीपीआईबी
कनाडा पेंंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपीआईबी) की योजना निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक की दो फीसदी हिस्सेदारी गुरुवार को बेचने की है। 1,681.26 रुपये से लेकर 1,769.75 रुपये के कीमत दायरे में कुल 4 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर का आखिरी बंद भाव 1,769.75 रुपये है। इस बिकवाली से सीपीपीआईबी को 4,707 करोड़ रुपये से लेकर 4,955.3 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। सीपीपीआईबी के पास कोटक महिंद्रा बैंंक की 6.37 फीसदी हिस्सेदारी दिसंबर 2021 की तिमाही के आखिर में थी। बीएस