बैंक

Federal Bank Q4 Results: मार्च तिमाही में 67 फीसदी बढ़ा नेट प्रॉफिट

Published by
भाषा
Last Updated- May 05, 2023 | 11:27 PM IST

निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक (Federal Bank) का शुद्ध लाभ (net profit) मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में 67 प्रतिशत बढ़कर 902.61 करोड़ रुपये रहा। फेडरल बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 540.54 करोड़ रुपये रहा था।

बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में ब्याज से शुद्ध आय 1,909.29 करोड़ रुपये रही, जो मार्च, 2022 के 1,525.21 करोड़ रुपये से 25.18 प्रतिशत ज्यादा है।

बैंक ने बताया कि सकल गैर निष्पादित आस्तियां (NPA) यानी फंसा कर्ज मार्च, 2022 की तुलना में मार्च, 2023 में कम होकर 2.36 प्रतिशत पर आ गया।

Also read: HDFC की दोनों कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट, निवेशकों को लगी 63,870 करोड़ रुपये की चपत

बैंक का मार्च, 2023 में शुद्ध NPA 0.69 प्रतिशत था जबकि मार्च, 2022 में यह 0.96 प्रतिशत रहा था। बैंक का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध लाभ 59.31 प्रतिशत बढ़कर 3,010.59 करोड़ रुपये रहा।

फेडरल बैंक की शुद्ध ब्याज आय 2021-22 के 5,961.96 करोड़ रुपये से 21.31 प्रतिशत बढ़कर 7,232.16 करोड़ रुपये हो गई।

First Published : May 5, 2023 | 5:15 PM IST