Categories: बैंक

आरबीआई के बोर्ड में कोविड के असर पर चर्चा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 7:59 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक कर कोविड-19 के हमले के बाद रिजर्व बैंक की ओर से उठाए गए कदमों के अर्थव्यवस्था पर असर और अन्य कई मसलों पर चर्चा की। केंद्रीय बोर्ड की 583वीं बैठक में मौजूदा आर्थिक स्थिति और महामारी के बाद उपजी चुनौतियों पर चर्चा की। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि ‘चर्चा के अन्य विषयों में जुलाई 2019 से जून 2020 के बीच रिजर्व बैंक की विभिन्न गतिविधियों, अगले लेखा वर्ष जुलाई 2020 से मार्च 2021 के लिए बजट  और अन्य नीतिगत एवं परिचालन संबंधी मसले शामिल रहे।’ यह उम्मीद की जा रही थी कि बोर्ड की बैठक में बैंकों की दबाव वाली संपत्तियों के एकमुश्त समाधान पर चर्चा होगी।

First Published : June 26, 2020 | 11:32 PM IST