दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज (डीएसई)अपने ट्रेडिंग प्लेटफार्म को कार्यान्वित करने की कवायद में जर्मनी में कर्ज देने वाले सबसे बड़े बैंक डायचे बैंक की 5 फीसदी हिस्सेदारी को स्वीकृति दे सकता है।
यह हिस्सेदारी एक्सचेंज के सदस्य ब्रोकरों के जरिए की जाएगी। मालूम हो कि एक्सचेंज ने पहले ही अपने 51 फीसदी हिस्सेदारी गैर-सदस्यों को बेच दी है। उधर डायचे बैंक को इस बाबत फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से मंजूरी मिलनी बाकी है,जिसके दो महीनों के भीतर पूरा हो जाने की उम्मीद है।
इस काम के लिए एक्सचेंज बैंक को कोई नई इक्विटी जारी करने नही जा रही है,बल्कि यह काम सदस्य ब्रोकरों के द्वारा किया जाएगा,जो बैंक को अपने पांच फीसदी हिस्सेदारी ऑफर करेंगे।