Categories: बैंक

देना बैंक ने बीपीएलआर घटाया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:23 PM IST

देना बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (बीपीएलआर ) चौथाई प्रतिशत घटा दी है। नई दर अब 13 प्रतिशत होगी जो पहले 13 . 25 प्रतिशत थी । एक विज्ञप्ति में आज बताया गया कि नई दरें तीन मार्च से लागू होंगी। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक , पंजाब नेशनल बैंक , बैंक आफ इंडिया और यूनियन बैंक ने भी दरों में कटौती की थी।

First Published : February 28, 2008 | 10:03 PM IST