Categories: बैंक

जुलाई में हुआ क्रेडिट कार्ड से सबसे ज्यादा खर्च

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:07 PM IST

जुलाई में क्रेडिट कार्ड से 1.16 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए, जो किसी भी महीने में अब तक का सबसे बड़ा खर्च है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि जून की तुलना में इसमें 6.6 फीसदी और पिछले साल जुलाई के मुकाबले 54 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। लगातार पांचवें महीने क्रेडिट कार्ड से खर्च 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा है।
 

उद्योग के भागीदारों को उम्मीद है कि आने वाले समय में क्रेडिट कार्ड  से खर्च और बढ़ेगा क्योंकि त्योहारों के दौरान सामान्यतया क्रेडिट कार्ड से होने वाला खर्च बढ़ जाता है। त्योहारी मौसम में कार्ड जारी करने वाले तमाम बैंक अपने कार्ड पर ग्राहकों को विशेष ऑफर देते हैं ताकि खर्च को बढ़ावा मिले। हाल की स्थिति को देखते हुए बैंक त्योहारों के दौरान क्रेडिट कार्ड खर्च में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर में त्योहारों के दौरान खर्च बढ़ने पर पहली बार क्रेडिट कार्ड से व्यय 1 लाख करोड़ रुपये के ऊपर निकला था। 
 

गैर-जरूरी खर्च बढ़ने और वाणिज्यिक व्यय में तेजी की वजह से क्रेडिट कार्ड से खर्च लगातार इस स्तर पर बना हुआ है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘‘विमान से यात्राएं और होटल क्षेत्र सामान्य होने के साथ महंगाई की स्थिति ने क्रेडिट कार्ड के लिए हालात सकारात्मक बना दिए हैं।’
 

जुलाई में बैंकिंग तंत्र से 15.3 लाख क्रेडिट कार्ड जुड़े हैं, इससे कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 8 करोड़ से ज्यादा हो गई है। क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में सबसे आगे एचडीएफसी बैंक रहा है, जिसने जुलाई में 3,44,364 कार्ड जारी किए हैं और इसके द्वारा जारी किए गए कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या बढ़कर 1.794 करोड़ हो गई है। इसके बाद 2,18,933 कार्ड जोड़कर ऐक्सिस बैंक दूसरे स्थान पर है और उसने कुल 99.3 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। एसबीआई कार्ड ने इस अवधि के दौरान 2,18,933 कार्ड जोड़े हैं और इसके कुल क्रेडिट कार्ड की संख्या 1.45 करोड़ हो गई है, वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने 1,94,222 कार्ड जोड़े हैं और उसके कुल 1.37 करोड़ कार्ड हो गए हैं।
 

एचडीएफसी बैंक को रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड जारी करने से 8 महीने के लिए रोक दिया था और यह प्रतिबंध साल भर पहले ही हटा है। उसके बाद से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जुलाई में यह बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने में सबसे अव्वल रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक ने भी कार्ड जारी करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं और जुलाई में बैंक ने 1.82 लाख से ज्यादा कार्ड जारी किए हैं। कई आधुनिक फिनटेक कंपनियों से समझौता करने वाले स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस इंडिया ने जुलाई में 2,26,659 कार्ड जारी किए हैं। 
 

क्रेडिट कार्ड से कुल खर्च में एचडीएफसी बैंक की सबसे ज्यादा 28.34 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक की 20.1 फीसदी और एसबीआई कार्ड की 16.7 फीसदी हिस्सेदारी है। जुलाई में क्रेडिट कार्ड से होने वाले कुल खर्च में ऐक्सिस बैंक की हिस्सेदारी 8.7 फीसदी रही। क्रेडिट कार्ड पर बकाये में बाजार हिस्सेदारी देखें तो एचडीएफसी का 22.4 फीसदी बकाया है। एसबीआई कार्ड की 18.1 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक की 17.1 फीसदी और ऐक्सिस बैंक की हिस्सेदारी 12.4 फीसदी है।

First Published : August 30, 2022 | 9:59 PM IST