Categories: बैंक

सपनों से भरी नैनो में सस्ते कर्ज की खुमारी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:07 AM IST

नैनो कार खरीदने का सपना पूरा करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कर्ज पर ब्याज की दर कम करने का फैसला किया है।
बैंक अब नैनो के लिए कर्ज पर पहले साल में महज 10 फीसदी की दर से ब्याज लेगा। पहले उसने यह दर 11.75 से 12 फीसदी रखी थी। नैनो के लिए ज्यादातर बैंक 7 साल तक की मियाद के लिए कर्ज दे रहे हैं।
आम तौर पर कार खरीदने के लिए कर्ज की 5 साल तक की मियाद ही होती है। नैनो के लिए पहले ब्याज दर ज्यादा रखने की बात चल रही थी, लेकिन अब 10 से 11 फीसदी के दायरे में ही यह दर होगी।
बैंक का यह फैसला उन 500,000 लोगों को खुश करने वाला है, जो इस कार के लिए फॉर्म खरीद चुके हैं। महज 15 दिन के भीतर नैनो के लिए 500,000 से भी ज्यादा फॉर्म बिक चुके हैं। बिक्री 25 अप्रैल तक चलेगी यानी इसमें और इजाफा होना तय है।
एसबीआई ने ही 1 लाख से ज्यादा फॉर्म बेच दिए हैं। इस मामले से जुड़े एसबीआई के एक अधिकारी ने बिानेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘जितने फॉर्म बिके हैं उनमें से एक चौथाई तो एसबीआई ने ही बेचे हैं।’
एसबीआई 850 शहरों की अपनी 1,350 शाखाओं के जरिये नैनो के फार्म की बिक्री कर रहा है। इसके अलावा टाटा मोटस फाइनैंस, आईसीआईसीआई बैंक, ऐक्सिस बैंक, पंजाब नैशनल बैंक समेत कई और बैंकों के साथ टाटा मोटर्स ने गठजोड़ किया हुआ है।
दूसरे रिटेल आउटलेट भी इन फॉर्मों की बिक्री कर रहे हैं। 1,000 शहरों में फैले अपने 30,000 आउटलेट के जरिये खुद टाटा मोटर्स भी फॉर्म की बिक्री कर रही है।
मीठा हुआ कर्ज
स्टेट बैंक पहले साल में देगा 10 फीसदी दर पर कर्ज
7 साल के लिए दिया जा रहा है नैनो ग्राहकों को कर्ज
दूसरे बैंक भी रख रहे हैं 10 से 11 फीसदी ब्याज दर 
बिक चुके हैं नैनो के लिए 5 लाख से ज्यादा फॉर्म
25 अप्रैल तक चालू रहेगी फॉर्मों की बिक्री
बिक्री प्रक्रिया की समाप्ति के बाद कंप्यूटर लॉटरी से होगा खरीदारों का चयन

First Published : April 18, 2009 | 7:06 PM IST