Categories: बैंक

सेंट्रल बैंक 8 फीसदी पर देगा आवास ऋण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:39 PM IST

सावर्जनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने 20 लाख तक के नए हाउसिंग ऋण पर एक साल के लिए ब्याज दर 8 फीसदी तय की है।
बैंक की ओर से आज जारी बयान के अनुसार नई योजना शुरू किए जाने के साथ बैंक ने अप्रैल महीने की समाप्ति तक 500 करोड़ रूपए के आवास ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पांच लाख रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक के ऋण पर ब्याज दर अब 8 फीसदी होगी। पहले यह दर 9.25 फीसदी थी।
इससे पहले फरवरी महीने में सेंट्रल बैंक ने पांच लाख रुपए तक हाउसिंग ऋण पर ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी किया था।

First Published : March 12, 2009 | 5:48 PM IST