Categories: बैंक

केनरा बैंक ने बढ़ाई MCLR दर, महंगा होगा कर्ज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:54 PM IST

  केनरा बैंक से कर्ज लेने वालों के लिए बुरी खबर है। बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। यह वृद्धि 0.10 से 0.15 फीसदी तक की गई है।
केनरा बैंक ने मंगलवार को विभिन्न अवधि के ऋण के लिए कोष की सीमान्त लागत (एमसीएलआर) आधारित ऋण दर में 0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार में यह जानकारी दी। बैंक ने कहा कि यह बढ़ोतरी बुधवार (सात सिंतबर) से लागू होगी। 

एक साल की अवधि की बेंचमार्क एमसीएलआर मौजूदा 7.65 प्रतिशत से बढ़कर 7.75 प्रतिशत होगी। वाहन, व्यक्तिगत और गृह ऋण जैसे ज्यादातर उपभोक्ता कर्ज की ब्याज दरें इसी के आधार पर तय होती है।
सूचना में कहा गया है कि एक दिन से लेकर एक महीने की अवधि की एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है। जबकि तीन महीने के ऋण के लिए एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 7.25 प्रतिशत हो गई है। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद तमाम वाणिज्यिक बैंक कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

First Published : September 6, 2022 | 4:24 PM IST