facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

बैंकर की जुबानी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:20 PM IST

’40 फीसदी की दर से विकास कर रहे बैंक के लिए और अधिक लोगों की जरुरत पड़ेगी, लिहाजा हम लोगों को हर साल नई भर्तियां करनी होगी’


 देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक, एचडीएफसी ने सेंचुरियन बैंक ऑफ इंडिया को पूरी तरह अपनी ओर खींच कर एक नई पीढ़ी के प्राइवेट बैंक की नींव रखी है। टाइम बैंक के बाद एचडीएफसी का यह दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण है। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आदित्य पुरी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि आने वाले पांच व सात महीनों में एकीकरण कर लिया जाएगा। प्रस्तुत है आदित्य पुरी के साथ किए गए इंटरव्यू के कुछ अंश:-


विलय के क्या कारण थे?


हम लोग हमेशा अच्छे अवसर की तलाश में रहते हैं। हम ऐसी कंपनी के साथ विलय चाहते थे जो हमें मार्केट शेयर, कर्मठ कर्मचारी, कम लागत के साथ-साथ शेयरहोल्डरों के लिए उचित मूल्य मुहैया कराए। इस लिहाज से सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब बिलकुल उचित विकल्प था।


सेंचुरियन बैंक के साथ आपकी साझेदारी किस तरह की है?


सेंचुरियन बैंक शाखा का नेटवर्क एचडीएफसी बैंक के लिए परिसंपत्ति है। दोनों बैंकों को मिलाकर कुल 1148 शाखाएं हैं। व्यवसाय के लिहाज से, छोटे और मझोले उद्योग के क्षेत्रों में सेंचुरियन बैंक की अच्छी पकड़ है। यह बैंकिंग रणनीति के लिए बहुत ही बढ़िया है। छोटे और मझोले उद्योगों में लगभग 60 फीसदी का विकास देखा जा सकता है। दोनों बैंकों के विलय होने से हम लोग यहां के व्यवसाय पर अच्छी पकड़ बनाने में सक्षम होंगे। उल्लेखनीय है कि सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब के पास फिलहाल क्रेडिट कार्ड के लिए कोई जगह नहीं है, इस लिहाज से उनके उपभोक्ताओं के लिए एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा सकता है। साथ ही सेंचुरियन बैंक कार लोन और कारोबार बैंकिंग व्यवसाय में भी बहुत बेहतर नहीं कर रहा है। हालांकि कनाडा में एचडीएफसी बैंक की पकड़ उतनी अच्छी नहीं है लेकिन कारोबार से संबंधित आदान-प्रदान के लिए उसने वेस्टर्न यूनियन समझौता किया हुआ है।


लागत को और अधिक किफायत बनाने के लिए किस तरह के कदम उठाएंगे?


सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब के पास राजस्व लागत बहुत अधिक है। एचडीएफसी बैंक इसे दूर करने की कोशिश करेगा। इसके अलावा, सेंचुरियन बैंक की शाखाओं में सीएएसए यानी चालू खाता और बचत खाता के अनुपात को भी बेहतर बनाने की कोशिश करेगा ताकि एचडीएफसी अपने फंड दरों में कमी ला सके।


किसी अन्य शाखा का भी पुनर्गठन करेंगे?


शाखाओं के पुनर्गठन को लेकर अब कोई अन्य कदम नहीं उठाए जाने है। दक्षिणी क्षेत्रों में सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब की अच्छी पकड़ है, इस लिहाज से हम लोगों को वित्तीय समावेश में काफी मदद मिलेगी।


बैंकों के विलय के बाद कर्मचारियों का एकीकरण किस तरह करेंगे?


उल्लेखनीय है कि हम 40 फीसदी की दर से विकास कर रहे हैं, इस लिहाज से हमें को और अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। अत: हम हर साल नए कर्मचारियों की भर्ती करेंगे।

First Published - February 26, 2008 | 8:04 AM IST

संबंधित पोस्ट