बैंक

बैंक ऑफ बड़ौदा ने खुदरा मियादी जमा पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाई

Published by
भाषा
Last Updated- March 19, 2023 | 7:04 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने घरेलू खुदरा मियादी जमा (retail term deposits) पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ा दी है। ब्याज दरें चुनिंदा अवधि की जमाओं पर बढ़ाई गई हैं।

जिन जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं, उसमें NRO (प्रवासी साधारण खाता) और NRE (प्रवासी बाह्य खाता) मियादी जमा शामिल हैं।

BOB ने एक बयान में कहा कि ये दरें दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर लागू होगी। नई दरें 17 मार्च, 2023 से प्रभाव में आ गई हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा टैक्स सेविंग टर्म डिपोजिट और बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपोजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं। तीन साल से पांच साल की अवधि के लिये जमा पर ब्याज दर अब 6.5 प्रतिशत होगी।

निवासी भारतीय वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह 7.15 प्रतिशत है। पांच साल से दस साल की अवधि की मियादी जमाओं पर ब्याज दर 6.5 प्रतिशत जबकि वरिष्ठ नागिरकों के लिये 7.5 प्रतिशत होगी।

First Published : March 19, 2023 | 7:04 PM IST