facebookmetapixel
ITC Share Price: दो दिन में 15% लुढ़का, अब ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड; आगे क्या करें निवेशक ?8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?Mirae Asset की पैसा 4 गुना करने वाली स्कीम, मंथली ₹10,000 की SIP से 10 साल में बना ₹30 लाख का फंड32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगे

बैंक ऑफ बड़ौदा की नजर किसी बड़े अधिग्रहण पर

Last Updated- December 07, 2022 | 8:43 AM IST

चौथे स्थान से पांचवे स्थान में खिसक जाने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा अपने स्थान को फिर से प्राप्त करने के लिए प्रसार अभियानों से लेकर अधिग्रहण सभी तरीको को अपना रहा है।


31 मार्च को समाप्त हुए वित्त्तीय वर्ष में बैंक ऑफ बडाेदा का कुल कारोबार 2,59,000 करोड़ रुपये रहा और बैंक इस साल 22 फीसदी ग्रोथ पर फोकस कर रहा है। बैंक की योजना इस साल के अंत तक अपना कुल कारोबार 3,10,000 करोड़ तक पहुंचाना है। बैंक इस साल 20 फीसदी की डिपॉजिट ग्रोथ और एडवांस में 23 फीसदी ग्रोथ की आशा कर रहा है।

सरकारी बैंकों की ताजा सूची में बैंक ऑफ इंडिया ने चौथा स्थान हथिया लिया है। बैंक का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,कैनरा बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के बाद चौथा स्थान है। फिक्की बैंकिंग कॉनक्लेव 2008 में बैंक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम डी माल्या का कहना है कि हम बैंक की ग्रोथ को बरकरार रखने के लिए अधिग्रहण पर गौर कर रहे हैं और यदि कहीं अच्छा अवसर दिखता है तो हम पूरा प्रयास करेगें।

बैंक अपनी बढ़त को बरकरार रखने के लिए इनऑरगैनिक तरीका अपनाएगा या पोटेंशियल ऑप्शन अपनाएगा,इस सवाल के प्रश्न पर माल्या ने कहा कि अभी इस प्रश्न का उत्तर देना उपयुक्त नही होगा। बैंक की पहली तिमाही के प्रदर्शन पर बात करते हुए माल्या ने कहा कि इस तिमाही मे बैंक के कुल कारोबार में पिछले बार के कुल कारोबार की तुलना में 26 से 27 फीसदी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारे जमा में 24 फीसदी और एडवांस में 27 फीसदी की वृध्दि हुई है। बैंक का म्युचुअल फंड कारोबार को शुरु करने के लिए बनाया गया संयुक्त उपक्रम का भी इसी महीने से परिचालन शुरु हो जाएगा।

गौरतलब है कि इटली की पॉयनियर इनवेस्टमेंट के साथ बैंक ने म्युचुअल फंड कारोबार के लिए समझौता किया है। इस संयुक्त कंपनी में पॉयनियर की हिस्सेदारी 51 फीसदी है। माल्या ने कहा कि हमें स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है और हम इस महीने से अपने उत्पादों को जारी करना शुरु कर देंगे। इसीतरह बैंक के आध्रा बैंक और अमेरिकन कंपनी लीगल एंड जनरल के साथ बनायी गई इश्योरेंस कंपनी के भी अगले वित्त्तीय वर्ष की पहली तिमाही से चालू होने के आसार हैं। माल्या ने कहा कि बैंक इस इंश्योरेंस कंपनी के तहत पहला उत्पाद अगले वित्त्तीय वर्ष की पहली तिमाही तक पेश कर देगा।  बैंक ने यूएई में दूसरी बार अपनी शाखा खोली है।

First Published - July 1, 2008 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट