Representative Image
सितंबर का महीना त्योहारों का मौसम लेकर आता है और इस दौरान कई राज्यों में बैंक अलग-अलग अवसरों पर बंद रहते हैं। अगर आप इस महीने कोई अहम बैंकिंग काम करने वाले हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2025 के लिए बैंक हॉलिडे कैलेंडर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस लिस्ट में विभिन्न राज्यों और शहरों के अनुसार छुट्टियों का विवरण दिया गया है।
सितंबर 2025 में कुल 9 स्पेशल बैंक हॉलिडेज हैं, जो हर जगह लागू नहीं होंगे। RBI के नियमों के अनुसार, ये छुट्टियां राज्य और त्योहारों के आधार पर तय होती हैं। इसके अलावा, साप्ताहिक बंद (शनिवार और रविवार) की वजह से बैंक 6 और दिन बंद रहेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि पूरे महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे।
3 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची, पटना)
4 सितंबर – फर्स्ट ओणम (त्रिवेंद्रम, कोच्चि)
5 सितंबर – ईद-ए-मिलाद / मिलाद-उन-नबी / थिरुवोनम / मिलाद-ए-शरीफ (दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और अन्य शहर)
6 सितंबर – ईद-ए-मिलाद (जम्मू, श्रीनगर, गंगटोक)
7 सितंबर – रविवार
12 सितंबर – ईद-ए-मिलाद के बाद शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर)
13 सितंबर – पहला शनिवार
14 सितंबर – रविवार
21 सितंबर – रविवार
22 सितंबर – नवरात्रि स्थापना (जयपुर)
23 सितंबर – महाराजा हरी सिंह जयंती (जम्मू)
27 सितंबर – दूसरा शनिवार
28 सितंबर – रविवार
29 सितंबर – महासप्तमी / दुर्गा पूजा (कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीनगर)
30 सितंबर – महाअष्टमी / दुर्गा पूजा (कोलकाता, त्रिपुरा, भुवनेश्वर और अन्य जगहें)
भारत में हर राज्य की अपनी संस्कृति और परंपरा है। इसलिए बैंक हॉलिडेज भी राज्यों के अनुसार भिन्न होती हैं। 3 सितंबर को झारखंड और बिहार में कर्मा पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे, जबकि 4 सितंबर को केरल में फर्स्ट ओणम के चलते छुट्टी रहेगी।
बैंक हॉलिडेज का सीधा असर लेन-देन पर पड़ता है। त्योहारों के दौरान नकद की मांग बढ़ जाती है, इसलिए बैंक बंद होने से पहले पैसे निकाल लेना बेहतर रहेगा। डिजिटल लेन-देन जैसे UPI, नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग प्रभावित नहीं होंगे, लेकिन चेक क्लियरेंस और डिमांड ड्राफ्ट जैसी सेवाएं अगले कार्यदिवस तक स्थगित हो सकती हैं।