अगर आप इस हफ्ते बैंक से जुड़े काम को निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि जून के आखिरी हफ्ते में बैंक पांच दिन के लिए बंद रहेंगे। बता दें कि बैंक की ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होंगी। एक दिन रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं, त्रिपुरा, केरल, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर राज्यों में अलग-अलग दिन बैंक बंद होंगे।
आइए, जानते हैं किस दिन होगा बैंक में हॉलिडे-
26 जून 2023: त्रिपुरा में खर्ची पूजा के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
28 जून 2023: केरल, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में ईद उल अजहा के मौके पर बैंकों में हॉलिडे रहेगा।
29 जून 2023: ईद उल अजहा के अवसर पर देश में सभी बैंकों की रहेगी छुट्टी।
30 जून 2023: मिजोरम और ओडिशा में रीमा ईद उल अजहा के मौके पर बैंकों में रहेगी अवकाश।
2 जून 2023: रविवार को देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग सीजन में अलग-अलग हो सकती हैं।
जून में इतने दिन रही बैंक की छुट्टियां
आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, जून के महीने में बैंक बारह दिन बंद रहे। जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टियां भी शामिल है।
जुलाई में भी पड़ रहीं कई बैंक छुट्टियां
RBI के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, जुलाई के महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। जानें जुलाई में कब-कब रहेंगी बैंकों की छुट्टियां:
5 जुलाई – गुरु हरगोबिंद जयंती के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बंद रहेंगे बैंक।
6 जुलाई – एमएचआईपी दिवस के मौके पर मिजोरम में रहेगी बैंकों की छुट्टी
11 जुलाई – केर पूजा के अवसर पर त्रिपुरा में भी बंद रहेंगे बैंक
13 जुलाई – भानु जयंती के अवसर पर सिक्किम में बैंकों की रहेगी छुट्टी
17 जुलाई – यू तिरोट सिंग डे के मौके पर मेघालय में बैंकों की होगी छुट्टी
21 जुलाई – द्रुक्पा त्शे-जी के दिन सिक्किम में रहेंगे बैंक बंद
28 जुलाई – आशूरा के दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंक रहेंगे बंद
ऑनलाइन सर्विस का उठा सकते हैं फायदा
अगर हॉलिडे वाले दिन आपको बैंक का जरूरी काम है तो एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आप मनी ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी यूज कर सकते हैं।