Bank Holiday
Bank Holiday Today, April 10: महावीर जयंती के मौके पर 10 अप्रैल 2025 को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इस दिन को महावीर जन्मकल्याणक के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि, हर राज्य में बैंक छुट्टियों का शेड्यूल अलग हो सकता है। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से संपर्क करें या फिर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडर को देखकर ही यह सुनिश्चित करें कि उनके इलाके में बैंक खुला रहेगा या नहीं।
इस दिन फिजिकल ब्रांच बंद हो सकती हैं, लेकिन UPI, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी।
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल सहित 20 से ज्यादा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस दिन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।
अप्रैल में बैंक की छुट्टी
अप्रैल 2025 में कई राज्यों में अलग-अलग त्योहारों और अवसरों पर बैंकों की छुट्टियां तय की गई हैं। इनमें महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे, बोहाग बिहू, बसवा जयंती और अक्षय तृतीया शामिल हैं।
महावीर जयंती, जिसे महावीर जन्मकल्याणक भी कहा जाता है, जैन समुदाय का एक प्रमुख धार्मिक पर्व है। यह भगवान महावीर के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है, जो जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे।
महावीर जयंती के मौके पर 10 अप्रैल 2025 को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इन राज्यों में गुजरात, मिज़ोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड शामिल हैं। इसके अलावा, 1 अप्रैल को सालाना खातों के निपटान के लिए देशभर के सभी राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहीं।
अप्रैल 2025 में बैंकों की छुट्टियों की राज्यों के हिसाब से लिस्ट: जानिए कब और कहां बंद रहेंगे बैंक
14 अप्रैल, सोमवार – अंबेडकर जयंती, विशु, बिहू, तमिल न्यू ईयर आदि
15 अप्रैल, मंगलवार – बंगाली नववर्ष, हिमाचल दिवस, बोहाग बिहू
18 अप्रैल, शुक्रवार – गुड फ्राइडे
21 अप्रैल, सोमवार – गारिया पूजा
29 अप्रैल, मंगलवार – भगवान परशुराम जयंती
30 अप्रैल, बुधवार – बसव जयंती और अक्षय तृतीया
डिस्क्लेमर- उपरोक्त जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी छुट्टियों की सूची और संबंधित राज्यों की अधिसूचनाओं पर आधारित है। छुट्टियों का शेड्यूल राज्य और क्षेत्र के अनुसार बदल सकता है। बैंक जाने से पहले संबंधित ब्रांच से संपर्क कर लेना उचित रहेगा।