Representative Image
Bank Holidays: साल 2024 खत्म होने को है और क्रिसमस व न्यू ईयर का फेस्टिव सीजन नजदीक आ गया है। ऐसे में बैंकों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं। इस महीने के बाकी दिनों में बैंक ब्रांचेस कुल 10 दिन तक बंद रहेंगी। छुट्टियों के दौरान बैंक की फिजिकल ब्रांचेस बंद रहने से कस्टमर्स के ऑफलाइन बैंकिंग कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, कस्टमर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऑनलाइन बैंकिंग फैसिलिटी जैसे नेट बैंकिंग, NEFT और अन्य डिजिटल ट्रांजेक्शन बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे।
इसके अलावा, बैंक ग्राहकों को यह भी समझना चाहिए कि बैंक हॉलिडे राज्य, जिले और क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। यह निर्भर करता है कि किसी खास दिन को वहां छुट्टी घोषित की गई है या नहीं।
दिसंबर 2024 के बैंक हॉलिडे:
RBI बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, दिसंबर 2024 में बैंक छुट्टियां इस प्रकार हैं:
18 दिसंबर: यू सोसो थाम पुण्यतिथि (मेघालय)
19 दिसंबर: गोवा लिबरेशन डे
24 दिसंबर: क्रिसमस ईव (मिज़ोरम, नागालैंड, मेघालय)
25 दिसंबर: क्रिसमस (पैन-इंडिया)
26 दिसंबर: क्रिसमस (मिज़ोरम, नागालैंड, मेघालय)
27 दिसंबर: क्रिसमस (नागालैंड)
30 दिसंबर: यू कियांग नांगबह (मेघालय)
31 दिसंबर: न्यू ईयर ईव/नामसोंग (मिज़ोरम और सिक्किम)
साथ ही, सभी शेड्यूल्ड और नॉन-शेड्यूल्ड बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे। इसके अलावा, हर रविवार को बैंक अवकाश रहेगा।
डिजिटल बैंकिंग छुट्टियों पर भी रहेगी चालू
दिसंबर 2024 में कई दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे UPI, IMPS, नेट बैंकिंग और मोबाइल ऐप्स ग्राहकों के लिए चालू रहेंगी। आप चेक बुक ऑर्डर करने, बिल भरने, मोबाइल रिचार्ज करने, पैसे ट्रांसफर करने और होटल व ट्रैवल टिकट बुक करने जैसे काम आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं।