Representative Image
Bank Holiday: अगले हफ्ते होली का त्योहार है और इस दौरान कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।
कब-कब बंद रहेंगे बैंक?
13 मार्च (गुरुवार): होलिका दहन और अट्टुकल पोंगाला की वजह से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
14 मार्च (शुक्रवार): होली (धुलेटी/धुलैंडी/डोल जात्रा) के कारण ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
15 मार्च (शनिवार): कुछ राज्यों में इस दिन होली मनाई जाएगी, इसलिए अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे।
16 मार्च (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
मार्च में और कब-कब छुट्टियां रहेंगी?
8 मार्च (दूसरा शनिवार) और 9 मार्च (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
22 मार्च (चौथा शनिवार) और 23 मार्च (रविवार): वीकली हॉलिडे और बिहार दिवस
27 मार्च (गुरुवार): शब-ए-कद्र (जम्मू में बैंक बंद)
28 मार्च (शुक्रवार): जुमात-उल-विदा (जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद)
30 मार्च (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
31 मार्च (सोमवार): रमजान-ईद (ईद-उल-फितर), अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
बैंक छुट्टियों में भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू, ग्राहक कर सकेंगे लेनदेन
देशभर में बैंक छुट्टियों के दौरान भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे ग्राहक बिना किसी रुकावट के वित्तीय लेनदेन कर सकेंगे।
ग्राहक NEFT/RTGS फंड ट्रांसफर फॉर्म, डिमांड ड्राफ्ट रिक्वेस्ट फॉर्म और चेकबुक फॉर्म के जरिए फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड जैसी सेवाओं का लाभ कार्ड सर्विसेज के जरिए लिया जा सकता है।
इसके अलावा, खाते से जुड़ी सेवाएं, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन सेट करना और लॉकर के लिए आवेदन करना जैसी सुविधाएं भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगी।