के. बालासुब्रमण्यम सिटी इंडिया के नए सीईओ बनेंगे। अभी इस पर रिजर्व बैंक की मुहर लगनी बाकी है। बैंक के मौजूदा इंडिया सीईओ आशु खुल्लर न्यूयॉर्क मुख्यालय वाले निवेश बैंक ग्लोबल ऐसेट मैनेजर्स (जीएएम) के सह-प्रमुख बनने जा रहे हैं।
बालासुब्रमण्यम दक्षिण एशिया व बैंकिंग प्रमुख अमोल गुप्ते को रिपोर्ट करेंगे। सूत्रों के मुताबिक बालासुब्रमण्यम के सिटी इंडिया के सीईओ का कार्यभार अप्रैल में संभालने की उम्मीद है। खुल्लर 2019 में सिटी इंडिया के सीईओ बने थे। वे अब एंथनी डायमंडकिस के साथ ग्लोबल ऐसेट मैनेजर्स के सह-प्रमुख होंगे। खुल्लर इस निवेश बैंक की वैश्विक परिचालन समिति के सदस्य भी होंगे। कंपनी के मुताबिक खुल्लर के 2019-2025 के कार्यकाल के दौरान सिटी बैंक ने प्रभावशाली सर्वांगीण विकास दर्ज किया है। उनके कार्यकाल में बैंक ने इक्विटी पूंजी बाजार और विलय व अधिग्रहण के मामले शीर्ष बैंक रहा।