Categories: बैंक

एबीएन एमरो बैंक को प्राथमिक डीलर अधिकृत किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:40 AM IST

एबीएन एमरो बैंक को सरकारी प्रतिभूति बाजार में प्राथमिक डीलर बिजनेस शुरू करने के लिए अधिकृत किया है। 
बैंक को तुरंत प्रभाव से प्राथमिक डीलर बिजनेस को प्रारंभ करने के लिए अधिकृत किया गया है। 
भारतीय रिजर्व बैंक ने विज्ञप्ति में बताया कि इसके साथ ही एबीएन एमरो सिक्योरिटीज इंडिया को दी गई प्राथमिक डीलरशिप वापस ले गई है। 
प्राथमिक डीलरों को जी-सैक, ब्याज दर डेरीवेटिव्स, इक्विटी केंद्रित म्युचुअल फंडों की यूनिटों में निवेश जैसे कुछ प्रमुख एवं गैर प्रमुख गतिविधियां की मंजूरी दी गई है।

First Published : December 16, 2008 | 6:24 PM IST