भारत के सबसे बड़े लघु वित्तीय बैंक एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक (AU SFB) ने वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 25 प्रतिशत अधिक कर्ज दिया। वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही में बैंक ने 73,999 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जबकि यह बीते साल की समान अवधि में 59,158 करोड़ रुपये था। इससे क्रमिक रूप से 31 दिसंबर, 2023 की 67,624 करोड़ रुपये की तुलना में 9 प्रतिशत की वृद्धि थी।
हालांकि जयपुर के एसएफबी में जमा राशि 31 मार्च 2023 की तुलता में 31 मार्च 2024 में 26 प्रतिशत बढ़ी। इस बैंक में 31 मार्च 2023 को जमा राशि 69,365 करोड़ रुपये थी जो 31 मार्च 2024 में बढ़कर 87,182 करोड़ रुपये हो गई।
ज्यादातर छोटे वित्तीय बैंकों को वित्त वर्ष 22 में चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इसका कारण यह था कि इन बैंकों की जमा राशि की तुलना में उधारी तेजी से बढ़ी थी। बहरहाल वे वित्त वर्ष 23 में अपने हालात बदलने में सफल रहे। हालांकि एयू स्मॉल फाइनैंस बैंक के लिए उधारी और जमा की वृद्धि दर उस वर्ष में 32 प्रतिशत और 26 प्रतिशत हो गई। हालांकि वित्त वर्ष 22 में यह क्रमश 46 और 33 फीसदी थे।
इस तिमाही के परिणामों पर प्रबंधन ने कहा, ‘जमीनी स्तर पर मजबूत गतिविधियों के कारण इस तिमाही में उधारी के लिए जबरदस्त माहौल कायम रहा। पूरे कारोबार में मांग का उच्च स्तर रहा।’
प्रबंधन ने यह भी बताया कि बैंक ने मार्च 2024 में सबसे अधिक ऋण का वितरण करने की उपलब्धि हासिल की। इसे खुदरा संपत्तियों और बैंक की वाणिज्यिक संपत्तियों के उधारी लेने से मजबूती मिली।