बैंक

बंधन बैंक के एमडी, सीईओ पद पर सेनगुप्ता की नियुक्ति की मंजूरी मिली

बंधन बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि सेनगुप्ता का तीन साल का कार्यकाल कार्यभार संभालने की तारीख से गिना जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 11, 2024 | 6:46 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता को तीन साल के लिए बंधन बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

बंधन बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि सेनगुप्ता का तीन साल का कार्यकाल कार्यभार संभालने की तारीख से गिना जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने आठ अक्टूबर, 2024 के अपने पत्र के जरिये इस पद पर सेनगुप्ता की नियुक्ति को पूर्व-स्वीकृति दे दी है।

बैंक ने कहा कि सेनगुप्ता बैंक के संस्थापक एमडी एवं सीईओ चंद्रशेखर घोष की जगह लेंगे जो नौ जुलाई को पद से हट गए थे। फिलहाल बैंक के एक कार्यकारी निदेशक रतन केश अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में काम कर रहे हैं।

सेनगुप्ता सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी एवं सीईओ रह चुके हैं। वह खुदरा और कॉरपोरेट बैंकिंग दोनों क्षेत्रों में लंबा अनुभव रखते हैं।

First Published : October 11, 2024 | 6:46 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)