बैंक

HDFC AMC के बाद IFC भी फेडरल बैंक में बढ़ाएगी हिस्सेदारी, RBI ने दी मंजूरी

शुक्रवार को दोपहर 3:15 बजे नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में Federal Bank के शेयर 0.86 प्रतिशत बढ़कर 147.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- September 29, 2023 | 4:43 PM IST

इंटरनैशनल फाइनैंस कॉरपोरेशन (IFC) को फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.70 प्रतिशत करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिल गई है।

एक्सचेंजों को दी गई सूचना में कहा गया है, ‘रेगुलेशन 30 और SEBI (लिस्टिंग दायित्व और डिस्क्लोजर आवश्यकताएं) रेगुलेशन्स, 2015 के नियमों के मुताबिक, हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि फेडरल बैंक लिमिटेड (‘बैंक’) को भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। इसमें कहा गया है कि RBI ने 28 सितंबर, 2023 को इंटरनैशनल फाइनैंस कॉरपोरेशन (IFC) को निर्दिष्ट शर्तों के अधीन बैंक की भुगतान की गई शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकारों के 9.70% तक की कुल हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

IFC के पास वर्तमान में बैंक में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

21 सितंबर को एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) को भी फेडरल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी मिल गई थी। HDFC AMC को इसके तहत 9.50 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति मिली थी।

शुक्रवार को दोपहर 3:15 बजे नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में फेडरल बैंक के शेयर 0.86 प्रतिशत बढ़कर 147.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

First Published : September 29, 2023 | 4:43 PM IST