वित्त-बीमा

बैंक ऑफ इंडिया का चालू वित्त वर्ष में 6,500 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा

बैंक अपने कारोबार के विस्तार के लिए यह राशि जुटाना चाहता है।

Published by
भाषा
Last Updated- April 12, 2023 | 9:24 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की योजना वित्त वर्ष 2023-24 में शेयर बिक्री और अन्य माध्यमों से 6,500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

BOI ने शेयर बाजार को बताया कि 18 अप्रैल को उसके निदेशक मंडल की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया जाएगा। बैंक अपने कारोबार के विस्तार के लिए यह राशि जुटाना चाहता है।

BOI ने बताया कि निदेशक मंडल पात्र संस्थागत नियोजन या राइट्स इश्यू या तरजीही निर्गम और/या बासेल-3 अनुपालन वाले अतिरिक्त टियर-1 (एटी-1) बॉन्ड (घरेलू और विदेशी मुद्रा) के रूप में 4,500 करोड़ रुपये की राशि जुटाना चाहता है।

बैंक ने कहा कि शेष 2,000 करोड़ रुपये बासेल-3 अनुकूल टियर -2 बॉन्ड जारी कर जुटाए जाएंगे।

First Published : April 12, 2023 | 4:02 PM IST