वित्त-बीमा

बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक और यूको बैंक ने MCLR दरों में 5 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की

तीन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने फंड की बढ़ती लागत को दर्शाते हुए चुनिंदा अवधियों के लिए एमसीएलआर दरों में वृद्धि की; यूको बैंक ने टीबीएलआर दरों में भी की कमी

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- August 09, 2024 | 10:26 PM IST

फंड की लागत में वृद्धि को दर्शाते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के 3 बैंकों- बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी), केनरा बैंक और यूको बैंक ने सीमांत लागत पर आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में चुनिंदा अवधियों के लिए 5 आधार अंक तक की बढ़ोतरी कर दी है।

कोलकाता मुख्यालय वाले बैंक, यूको बैंक ने ट्रेजरी बिल बेंचमार्क से जुड़ी दरें 5 से 15 आधार अंक तक घटा दी हैं। मुंबई के बीओबी ने एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा है कि उसने 3 माह अवधि के लिए एमसीएलआर 8.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.5 प्रतिशत और 6 महीने के लिए 8.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया है।

एक साल के कर्ज के लिए संशोधित एमसीएलआर 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 8.90 प्रतिशत था। बीओबी की जमा की लागत जून 2023 को समाप्त तिमाही में 4.68 प्रतिशत से बढ़कर जून 2024 के आखिर में 5.06 प्रतिशत हो गई है। बीओबी का कर्ज पर यील्ड वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के 8.4 प्रतिशत से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 8.55 प्रतिशत हो गया है।

परिणामस्वरूप ब्याज से आमदनी 3.27 प्रतिशत से घटकर 3.18 प्रतिशत रह गई है। बेंगलूरु के केनरा बैंक ने सभी समयावधि के लिए एमसीएलआर में बढ़ोतरी की है। एक्सचेंज को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि 3 महीने के लिए उसकी संशोधित दर 8.45 प्रतिशत होगी, जो पहले के 8.4 प्रतिशत से अधिक है। वहीं एक साल का एमसीएलआर 9.0 प्रतिशत होगा, जबकि पुरानी दर 8.95 प्रतिशत थी।

कोलकाता के यूको बैंक ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा है कि उसने 1 माह के लिए एमसीएलआर 8.3 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.35 प्रतिशत और 1 साल का 8.9 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.95 प्रतिशत कर दिया है। इसने एक महीने के टीबीएलआर को 6.85 प्रतिशत से 6.7 प्रतिशत और 12 महीने का टीबीएलटी 7.0 प्रतिशत से 6.90 प्रतिशत कर दिया है।

First Published : August 9, 2024 | 10:13 PM IST