facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

Bajaj Finance Q2 Results: भारत की सबसे बड़ी NBFC को हुआ 13% का नेट प्रॉफिट, मगर एसेट क्वालिटी में आई गिरावट

Bajaj Finance news: जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ (Bajaj Finance consolidated net profit) 13.03% बढ़कर 4,013.74 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- October 22, 2024 | 6:39 PM IST
RBI declines Bajaj Fin request to operate in Philippines

Bajaj Finance Results: भारत की सबसे बड़ी गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस ने आज यानी 22 अक्टूबर को वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही के लिए नतीजे (Bajaj Finance Q2FY25 Results) जारी कर दिए। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ (Bajaj Finance consolidated net profit) 13.03% बढ़कर 4,013.74 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि (Q2FY24) में यह 3,550.80 करोड़ रुपये था।

बजाज फाइनेंस का यह मुनाफा एनालिस्ट्स की उम्मीदों से कम रहा। एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि बजाज फाइनेंस 4,343 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज करेगीमाना जा रहा है कि कंपनी ने आने वाले समय में बैड लोन के लिए पहले से ही अलग से फंड रख दिया है। छमाही आधार पर देखा जाए तो बजाज फाइनेंस का अप्रैल-सितंबर छमाही (H1FY25) में नेट मुनाफा 13.42% बढ़कर 7,925.72 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि यानी H1FY24 में 6,987.69 करोड़ रुपये रहा था।

बता दें कि कंसोलिडेटेड रिजल्ट में बजाज फाइनेंस की सब्सिडियरी कंपनियों- बजाज हाउसिंग फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज के रिजल्ट्स भी शामिल होते हैं। बजाज फाइनेंस की बजाज हाउसिंग फाइनेंस में  88.75% और बजाज फाइनेंशियल सिक्योरिटीज में 100% हिस्सेदारी है।

NII में इजाफा

बजाज फाइनेंस की शुद्ध ब्याज आय (Net interest income) यानी कंपनी की तरफ से प्राप्त की गई ब्याज और उधार पर भुगतान के बीच का अंतर, 23% बढ़कर 8,838 करोड़ रुपये हो गई ।

बजाज फाइनेंस की ब्याज आय ( Interest Income) लगभग 28% बढ़कर 14,987.02 करोड़ रुपये हो गई, जो प्रबंधन के तहत इसकी संपत्ति (AUM) में सालाना आधार पर (YoY) 29% की वृद्धि की वजह से हुई। पिछले साल की समान तिमाही में बजाज फाइनेंस की इंट्रेस्ट इनकम 11,733.39 करोड़ रुपये रही थी।

एसेट क्वालिटी में आई गिरावट

बजाज फाइनेंस का लोन से घाटा और प्रोविजन, कुल मिलाकर 77% बढ़कर 1,909 करोड़ रुपये पहुंच गया। बजाज फाइनेंस का प्रोविजन सितंबर तिमाही में 544.24 करोड़ रुपये हो गया, जो Q2FY24 में 378.73 करोड़ रुपये था। बता दें कि प्रोविजन किसी कंपनी की तरफ से बैड लोन के लिए अलग से रखी गई रकम होती है।

बजाज फाइनेंस की एसेट क्वालिटी में गिरावट देखने को मिली है। इसका NPA रेशियो Q2FY25 में बढ़कर 1.06% हो गया, जो एक साल पहले यानी Q2FY24 में 0.91% था।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज फाइनेंस पिछली कुछ तिमाहियों में बढ़े हुए घाटे से जूझ रही है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पर्सनल लोन सेगमेंट में। इसने पहली तिमाही में भी उम्मीद से कम मुनाफा दर्ज किया, जो संभावित बैड लोन को कवर करने के लिए अलग से रखी गई अधिक धनराशि से प्रभावित हुआ था।

शेयरों में आई गिरावट

बजाज फाइनेंस के शेयर आज (22 अक्टूबर को) 1.99 % की गिरावट के साथ NSE पर 6,645.75 रुपये पर क्लोज हुए। हालांकि, NBFC ने शेयर बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए, ऐसे में कल यानी 23 अक्टूबर को बजाज फाइनेंस शेयर प्राइस में भारी हलचल देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयर  पिछले 1 साल में 14.79% तक गिर चुके हैं। साल 2024 में अबतक यानी YTD देखा जाए तो भी इसके शेयरों में 8.95% की गिरावट आई है। पिछले 1 महीने में इसके शेयर 12.50% गिर चुके हैं।

पिछले 5 सालों में इसके शेयरों ने निवेशकों को 66.68% का रिटर्न दिया है। हालांकि, दिलचस्प बात यह भी है कि इस कंपनी के शेयरों ने साल 2002 से अबतक में निवेशकों को 115,478.26% का रिटर्न दिया है। 5 जुलाई 2002 को कंपनी का शेयर 5.75 रुपये पर ट्रेड किया था।

First Published - October 22, 2024 | 6:02 PM IST

संबंधित पोस्ट