वित्त-बीमा

Axis Bank Q1FY26 Result: मुनाफा 4% घटकर ₹5,806 करोड़ पर आया, NPA भी बढ़ा

Axis Bank Q1FY26 Result: बैंक का NPA चालू वित्त वर्ष (2025-26) की जून तिमाही के अंत में बढ़कर कुल ऋण का 1.57% हो गईं, जो एक साल पहले 1.54% थीं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 17, 2025 | 5:24 PM IST

Axis Bank Q1FY26 Result: एक्सिस बैंक ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 4% घटकर ₹5,806 करोड़ रह गया। निजी क्षेत्र के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹6,035 करोड़ का स्टैंडअलोन मुनाफा कमाया था। बैंक के मुताबिक, यह गिरावट फंसे हुए कर्ज (बैड लोन) में मामूली बढ़ोतरी के कारण हुई है।

एक्सिस बैंक की कुल आय बढ़ी

एक्सचेंज फाइलिंग में बैंक ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर ₹38,322 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में ₹35,844 करोड़ थी।

बैंक की ब्याज आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 31,064 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में 30,061 करोड़ रुपये थी। इस अवधि के दौरान बैंक का परिचालन लाभ बढ़कर 11,515 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,106 करोड़ रुपये था।

Also Read: Wipro Q1FY26 Result: मुनाफा 9.9% बढ़कर ₹3,336 करोड़ पर पहुंचा, हर शेयर पर देगी ₹5 का डिविडेंड

बैंक की एसेट क्वालिटी में आई गिरावट

बैंक की एसेट क्वालिटी में गिरावट देखी गई। उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) चालू वित्त वर्ष (2025-26) की जून तिमाही के अंत में बढ़कर कुल ऋण का 1.57% हो गईं, जो एक साल पहले 1.54% थीं। इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए भी बढ़कर 0.45% हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 0.34% था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का प्रावधान और आकस्मिक खर्च बढ़कर 3,948 करोड़ रुपये हो गया, जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 2,039 करोड़ रुपये था। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) बढ़कर 16.85% हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 16.65% था।

First Published : July 17, 2025 | 5:03 PM IST