वित्त-बीमा

NPS, APY में लोग जमकर ​कर रहे निवेश, AUM बढ़कर 10 लाख करोड़ रुपये के पार, 3 साल में हुआ डबल

प्रबंधन अधीन कुल संपत्ति में APY का AUM 25 अगस्त के अंत तक 30,051 करोड़ रुपये रहा, वहीं NPS लाइट का आंकड़ा 5,157 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 01, 2023 | 7:52 PM IST

AUM of NPS, APY: राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत प्रबंधन अधीन संपत्ति (AUM) 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गई है। पेंशन कोष विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि AUM का यह आंकड़ा 23 अगस्त को ही हासिल हो गया। इसे पांच लाख करोड़ रुपये से दोगुना होने में दो साल और 10 महीने लगे।

NPS और APY के लाभार्थियों की संख्या 6.62 करोड़ से ज्यादा

प्रबंधन अधीन कुल संपत्ति में APY का AUM 25 अगस्त के अंत तक 30,051 करोड़ रुपये रहा, वहीं NPS लाइट का आंकड़ा 5,157 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। NPS और APY के लाभार्थियों की संख्या एक साथ बढ़कर 6.62 करोड़ से ज्यादा हो गई। NPS एक जनवरी, 2004 को या इसके बाद केंद्र सरकार की नौकरी पाने वाले सभी सरकारी कर्मियों (सैन्य बल छोड़कर) के लिए लागू है। ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों ने भी अपने नए कर्मियों के लिए NPS को अधिसूचित कर दिया है।

Also read: सरकारी उद्यमों से NPS में कम आए लोग

NPS एक मई, 2009 से प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए स्वैच्छिक रूप से उपलब्ध

NPS एक मई, 2009 से प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए स्वैच्छिक रूप से उपलब्ध है। इसके बाद, एक जून, 2015 को APY को पेश किया गया। पेंशन कोष नियामक PFRDA ऐसी व्यवस्थित धन निकासी योजना लाने की योजना बना रहा है, जिससे 60 साल की आयु होने के बाद पेंशन खाता धारकों को अपनी इच्छा से एकमुश्त राशि निकालने में सहूलियत हो।

मोहंती ने कहा, “यह अंतिम चरण में है। उम्मीद है कि यह व्यवस्था अक्टूबर और नवंबर से लागू हो जाएगी।” फिलहाल NPS उपभोक्ता 60 साल की आयु के बाद सेवानिवृत्ति कोष का सिर्फ 60 प्रतिशत तक एकमुश्त निकाल सकते हैं।

First Published : September 1, 2023 | 6:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)