facebookmetapixel
TCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?DMart Q2 Results: पहली तिमाही में ₹685 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, आय भी 15.4% उछलाCorporate Actions Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में होगा धमाका, स्प्लिट- बोनस-डिविडेंड से बनेंगे बड़े मौके1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेट

अब यूनिवर्सल बैंक बनेगा AU Small Finance Bank! RBI ने दी ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के देशभर में 21 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में 2,505 से ज्यादा बैंकिंग टचपॉइंट्स हैं।

Last Updated- August 07, 2025 | 9:18 PM IST
AU Small Finance Bank

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (AU Small Finance Bank Limited) को यूनिवर्सल बैंक में तब्दील होने के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी देने का फैसला किया है। एयू फाइनेंसियर्स को 2015 में स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का लाइसेंस मिला था और अप्रैल 2017 में इसने बतौर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपना ऑपरेशन शुरू किया था। इस मंजूरी के मिलने के साथ ही एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक भारत का पहला स्मॉल फाइनेंस बैंक बन गया है जिसे यूनिवर्सल बैंक में बदलने के लिए ‘सैद्धांतिक मंजूरी’ मिली है।

Also Read: ऑटो सेल्स को ट्रंप टैरिफ, छंटनी और बारिश से झटका! जुलाई में 4.3% घटी बिक्री, फे​स्टिव सीजन पर नजर

सितंबर 2024 में RBI से मांगा था लाइसेंस

बैंक ने एक बयान में कहा कि यह नियामकीय मंजूरी एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के मजबूत बिजनेस मॉडल, अच्छी गवर्नेंस और वित्तीय समावेशन के प्रति इसकी निरंतर प्रतिबद्धता की एक ठोस पुष्टि है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह मंजूरी बैंक के एक पूर्ण बैंक के रूप में विकास को मान्यता देती है—एक ऐसा बैंक जो आज के ग्राहकों की अपेक्षाओं के अनुरूप रिटेल, बिजनेस और डिजिटल समाधान सहित पूरे दायरे की बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।

इस बदलाव के लिए आवेदन 3 सितंबर 2024 को आरबीआई की ‘ऑन टैप’ लाइसेंसिंग गाइडलाइंस (अगस्त 2016) और अप्रैल 2024 में जारी स्मॉल फाइनेंस बैंकों के स्वैच्छिक रूपांतरण के ढांचे के तहत जमा किया गया था।

एयू सिर्फ एक बैंक नहीं — एयू एक मिशन

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के फाउंडर, प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा, “भारतीय रिजर्व बैंक से यूनिवर्सल बैंक में रूपांतरण के लिए इन-प्रिंसिपल अप्रूवल प्राप्त कर हमने इतिहास रच दिया है। यह मील का पत्थर हमारे उद्देश्य, दृढ़ संकल्प और जुनून की फिर से पुष्टि करता है।”

उन्होंने आगे कहा, “एयू सिर्फ एक बैंक नहीं है — एयू एक मिशन है। जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, ‘भारत केवल एक बाजार नहीं है, भारत एक मिशन है।’ एयू में हम हर दिन इस मिशन को जीते हैं। हमारा सफर सिर्फ बैंकिंग तक सीमित नहीं रहा है — यह एक समावेशी, सशक्त और उद्यमशील भारत के निर्माण की दिशा में है।”

Also Read: Mutual Funds: जून तिमाही में खुले 1.67 करोड़ नए SIP अकाउंट, Groww बना मार्केट लीडर

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के देशभर में 21 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में 2,505 से ज्यादा बैंकिंग टचपॉइंट्स हैं। जून 2025 के अंत तक इसके ग्राहकों की संख्या 1.15 करोड़ से अधिक थी और इसमें 53,000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं।

First Published - August 7, 2025 | 7:50 PM IST

संबंधित पोस्ट