वित्त-बीमा

एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने 2028 तक प्रीमियम आय ₹4,000 करोड़ करने का लक्ष्य रखा

एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस बेल्जियम स्थित एजियास इंश्योरेंस इंटरनैशनल और फेडरल बैंक का संयुक्त उपक्रम है

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- December 11, 2025 | 10:36 PM IST

एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस का लक्ष्य वर्ष 2028 तक प्रीमियम आय तीन गुना बढ़ाकर करीब 4,000 करोड़ रुपये करना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी जूड गोम्स ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बातचीत में बताया कि उसका लक्ष्य शीर्ष 10 जीवन बीमा कंपनियों में शामिल होना है। एजियास फेडरल लाइफ इंश्योरेंस बेल्जियम स्थित एजियास इंश्योरेंस इंटरनैशनल और फेडरल बैंक का संयुक्त उपक्रम है।

कंपनी के कारोबार में वृद्धि मुख्य तौर पर वितरण चैनल के विस्तार और देश में अपनी उपस्थिति मजबूत करने से होगी। गोम्स ने बताया कि बीमा कंपनी को समग्र लाइसेंस मिलने की स्थिति में अवसरों को खोजने और गिफ्ट सिटी में अपने परिचालन का विस्तार करने की योजना है। कंपनी ने वित्त वर्ष 25 में नए बिजनेस का प्रीमियम 1,338.28 करोड़ रुपये दर्ज किया था। अप्रैल-नवंबर, 2025 में नए बिजनेस का प्रीमियम 888 करोड़ रुपये था। इसमें 80-85 प्रतिशत बैंक के जरिए होने वाले इंश्योरेंस (बैंकाश्योरेंस) से आया था। कंपनी की मुख्य तौर पर फेडरल बैंक साझेदारी है।

कंपनी एजेंसी चैनल मजबूत करने की योजना बना रही है और अपने कुल प्रीमियम में मौजूदा 6-7 प्रतिशत प्रीमियम को बढ़ाकर 25-30 प्रतिशत करने की योजना बना रही है। हालांकि कंपनी बैंक से होने वाले इंश्योरेंस के जरिए अपनी पहुंच का विस्तार जारी रखेगी।

कंपनी ने अपने बैंक से वाले इंश्योरेंस के पोर्टफोलियो में कई साझेदार – सीएसबी बैंक, जियो क्रेडिट, वाकरंगी, कैप्री ग्लोबल और मुथूट इंश्योरेंस को शामिल किया है। गोम्स ने बताया कि वृद्धि को बढ़ाने वाला मुख्य कारक बैंक के जरिए होने वाला इंश्योरेंस रहेगा। हम मल्टी चैनल रणनीति का विस्तार कर रहे हैं। इसके तहत मझोले और छोटे शहरों में एजेंसी के जरिए कारोबार का विस्तार किया जाएगा।

बैंकों के जरिए होने वाले इंश्योरेंस के साझेदारों का विस्तार होगा। ब्रोकर, फिनटेक और एफिनिटी प्लेटफार्म, डिजिटल डायरेक्ट टू कस्टमर चैनल, नवाचार उत्पाद पेश किए जाएंगे। इसके तहत प्रोटेक्शन, एनियूटी और यूनिट लिंक इंश्योरेंस के साथ क्रास बिक्री व नियमित पहलें उपलब्ध कराई जाएंगी।

First Published : December 11, 2025 | 10:29 PM IST