वित्त-बीमा

सरकारी बैंकों में कार्यकारी निदेशक के छह पदों के लिए 94 आवेदक

सरकारी बैंकों में कार्यकारी निदेशक प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी माने जाते हैं, जिन्हें बैंक के परिचालन और रणनीति के विभिन्न पहलुओं की देखरेख के लिए नियुक्त किया जाता है।

Published by
हर्ष कुमार   
Last Updated- June 19, 2025 | 10:55 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कार्यकारी निदेशक (ईडी) के छह पदों के लिए इस महीने के अंत तक साक्षात्कार होने वाले हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी वित्तीय संस्थानों के शीर्ष प्रबंधन पदों पर नियुक्ति करने वाला वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ये साक्षात्कार लेगा।

अधिकारी ने कहा, ‘सरकारी बैंकों में ईडी के छह रिक्त पदों के लिए 94 आवेदन आए हैं। हाल ही में बैंकों में प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्य अधिकारियों (सीईओ) की नियुक्ति के बाद कई फेरबदल हुए हैं, जिस कारण कई सरकारी बैंकों में नए अवसर पैदा हुए हैं। कुछ ईडी अब सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं, जिससे रिक्तियां बढ़ी हैं।’

सरकारी बैंकों में कार्यकारी निदेशक प्रबंधन के शीर्ष अधिकारी माने जाते हैं, जिन्हें बैंक के परिचालन और रणनीति के विभिन्न पहलुओं की देखरेख के लिए नियुक्त किया जाता है। इस पद के लिए विभिन्न सरकारी बैंकों से भी आवेदन मिले हैं, जिनमें विभिन्न सरकारी बैंकों में महाप्रबंधक और मुख्य महाप्रबंधक पदों पर काम कर रहे अधिकारी भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार के नतीजे भी इसी महीने के अंत में आ सकते हैं।

First Published : June 19, 2025 | 10:55 PM IST