facebookmetapixel
भारत को AI में विश्व नेता बनाना है, लेकिन सहानुभूति भी जरूरी: Mukesh AmbaniEpstein Files: बड़े नाम गायब क्यों, जेफरी एपस्टीन की असली कहानी कब सामने आएगी?दिल्ली एयरपोर्ट पर लो-विजिबिलिटी अलर्ट, इंडिगो ने उड़ानों को लेकर जारी की चेतावनीFD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन में

झारखंड में रिकॉर्ड मतदान, वायनाड पिछड़ा

झारखंड की ज्यादातर सीटों पर मतदान प्रतिशत 2019 के मुकाबले बेहतर रहा। सरायकेला में मतदान प्रतिशत 72.19 फीसदी रहा जहां पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा प्रत्याशी हैं।

Last Updated- November 13, 2024 | 10:39 PM IST
First phase of Jharkhand Assembly polls

झारखंड में पहले चरण के तहत कुल 81 विधान सभा क्षेत्रों में से 43 सीटों पर बुधवार शाम 7 बजे तक 64.95 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान प्रतिशत काफी आकर्षक रहा क्योंकि यह राज्य में 2019 के विधान सभा चुनावों में इन 43 सीटों पर दर्ज 63.9 फीसदी मतदान को पहले ही पार कर चुका है।

देश भर में 31 विधान सभा उपचुनावों के लिए भी मतदान हुआ, जिसमें राजस्थान की 7, असम की 5 और बिहार की 4 सीटें शामिल हैं। वायनाड लोक सभा उपचुनाव के लिए मतदान प्रतिशत लगभग 61 फीसदी रहा। वहां कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उम्मीदवार हैं। यह 2024 के लोक सभा चुनावों में दर्ज 73.57 फीसदी और 2019 में दर्ज 80 फीसदी मतदान से काफी कम है। वायनाड ने 2019 और 2024 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुना था। मगर राहुल ने 2024 के लोक सभा चुनावों के वह सीट छोड़ दी क्योंकि वह रायबरेली से भी चुने गए थे।

झारखंड में 2019 में सभी 81 सीटों पर औसत मतदान 65.18 फीसदी रहा था। मगर सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह थी कि महिला मतदाताओं ने 66.92 फीसदी मतदान किया जो पुरुष मतदाताओं के 63.58 फीसदी मतदान के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है। चुनाव आयोग आम तौर पर मतदान के एक या दो दिन बाद महिलाओं और पुरुषों के मतदान के अलग-अलग आंकड़े जारी करता है।

महिलाओं का मतदान प्रतिशत दो मुख्य विरोधियों- झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कांग्रेस गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए काफी महत्त्वपूर्ण होगा। सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस सरकार ने चुनाव से पहले महिलाओं को 1,000 रुपये का मासिक भत्ता देने के लिए मैय्या सम्मान योजना शुरू की थी। राजग ने भी राज्य में सरकार बनने पर महिलाओं को मासिक भत्ता देने का वादा किया है।

झारखंड भाजपा ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि मतदान से एक रात पहले मैय्या सम्मान योजना के तहत महिला लाभार्थियों के खातों में कथित तौर पर रकम का हस्तांतरण हुआ।

झारखंड की ज्यादातर सीटों पर मतदान प्रतिशत 2019 के मुकाबले बेहतर रहा। सरायकेला में मतदान प्रतिशत 72.19 फीसदी रहा जहां पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा प्रत्याशी हैं। इस सीट पर 2019 में 68.1 फीसदी मतदान हुआ था। रांची के मतदाताओं ने शहरी मतदाताओं की उदासीनता के बारे में चुनाव आयोग की चिंताओं को झुठलाते हुए 60.49 फीसदी मतदान किया जबकि 2019 में 49.06 फीसदी मतदान हुआ था।

आज जिन 43 सीटों पर मतदान हुआ उनमें से 17 सामान्य, 20 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और 6 अनुसूचित जाति (एससी) निर्वाचन क्षेत्र हैं। साल 2019 में राज्य में एसटी के लिए आरक्षित कुल 28 सीटों में से भाजपा महज 2 सीट ही जीत पाई थी।

First Published - November 13, 2024 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट