चुनाव

प्रधानमंत्री और गृह मंत्री विपक्ष को दुश्मन समझते हैं: गहलोत

गहलोत ने यह भी कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को दखल देना चाहिए।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 19, 2023 | 9:04 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष को दुश्मन समझते हैं, लेकिन जनता उन्हें सही समय पर जवाब देगी।

गहलोत ने यह भी कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को दखल देना चाहिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर उस समय निशाना साधा है जब हाल ही में उनके एवं कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले कुछ लोगों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों ने कार्रवाई की है। राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है।

गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश में ऐसा कभी नहीं हुआ था कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद विपक्ष के नेताओं के खिलाफ छापेमारी की जाए। उन्होंने दावा किया, ‘‘आज देश में ईडी, आयकर, सीबीआई का राजनीत‍िक इस्‍तेमाल क‍िया जा रहा है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे देश को इन एजेंस‍ियों पर गर्व है, लेक‍िन आज जो हो रहा है इससे इनकी विश्वसनीयता कम हो रही है।’’

गहलोत के अनुसार, वह इन तीनों केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों से मिलकर अपनी भावनाओं से उन्हें अवगत कराना चाहते थे, लेकिन अब तक मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष को दुश्मन समझते हैं…देश देख रहा है। लोग सही समय पर जवाब देंगे।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का कहना था, ‘‘अगर ईमानदारी है तो प्रधानमंत्री को दखल देना चाहिए। अगर गृह मंत्री नहीं मान रहे हैं तो प्रधानमंत्री को दखल देना चाहिए।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह भी किया कि वह देश में सामाजिक सुरक्षा का कानून बनाएं।

First Published : October 19, 2023 | 9:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)