चुनाव

MP: शहरी लोगों के लिए जल्द आएगी नई आवास योजना, CM शिवराज ने किया ऐलान

इसके लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उसके नाम पर कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

Published by
संदीप कुमार   
Last Updated- September 23, 2023 | 6:40 PM IST

MP New Housing Scheme: मध्य प्रदेश में शहरी क्षेत्रों के लिए एक नई आवास योजना जल्दी पेश की जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chuahan) ने इंदौर में एक जनसभा में की। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत राज्य के रहवासियों को अपने भूखंड पर मकान बनाने में राज्य सरकार की ओर से मदद मुहैया की जाएगी।

प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, ‘यह योजना हाल ही में घोषित मुख्यमंत्री जन आवास योजना से अलग होगी।’ उन्होंने कहा कि एक बार योजना के आधिकारिक रूप से लॉन्च हो जाने के बाद इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराजह सिंह चौहान ने गत 15 अगस्त को ‘मुख्यमंत्री जन आवास योजना’ की शुरुआत की थी और सरकार इसके क्रियान्वयन की दिशा में काम कर रही है। चौहान ने हाल ही में कहा था कि इसके लिए आवदेन आमंत्रित करने का काम शीघ्र किया जाएगा। आवेदनों की जांच करने के बाद सूची बनाई जाएगी।

सरकार के मुताबिक जो लोग किसी वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल नहीं हो पाए, वे इस योजना के तहत आवास पाने के लिए आवेदन कर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के लिए भी पात्रता अन्य आवास योजनाओं क अनुरूप ही होगी।

इसके लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और उसके नाम पर कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोग जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है वे मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

First Published : September 23, 2023 | 4:55 PM IST