भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से मांग की है कि आगामी लोक सभा चुनाव में वोट डालने के लिए शहरी क्षेत्रों की हाउसिंग सोसायटियों और रिहायशी हाईराइज इमारतों में पोलिग बूथ की व्यवस्था की जाए।
बीते साल 25 सितंबर को आयोग ने अपने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए थे कि वे ऐसे ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों, रिहायशी हाईराइज भवनों की पहचान करें जहां स्कूल, सामुदायिक भवन और सामान्य सुविधा क्षेत्र हों, ताकि वहां मतदाताओं के लिए पोलिंग बूथ स्थापित किए जा सकें।
अपने ज्ञापन में भाजपा ने निर्वाचन आयोग के 25 सितंबर के इसी दिशानिर्देश की ओर इशारा करते हुए इस पर अमल करने की मांग उठाई है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग के इस कदम का स्वागत किया था लेकिन ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों और ऊंची इमारतों में पोलिंग बूथ कहां स्थापित किए गए हैं, इसका पता अभी नहीं चला है। ज्ञापन पर चार भाजपा नेताओं ने हस्ताक्षर किए हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और मनसुख मांडविया भी शामिल हैं।
इन नेताओं ने कहा कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों और ऊंची इमारतों में पोलिंग बूथ की व्यवस्था किए जाने से मतदान प्रतिशत पर सीधा असर पड़ेगा और लोग वोट डालने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
भाजपा ने मांग की है कि चुनाव आयोग राज्यों और जिलों में अपने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे कि ऐसे पोलिंग बूथों के बारे में लोगों को बताएं। हमें उम्मीद है आयोग ऐसे बूथ स्थापित करेगा।
निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भाजपा ने मतदाताओं की जांच के लिए दोहरी व्यवस्था करने की मांग भी की है।