facebookmetapixel
पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत

लाडली बहना योजना बीजेपी के लिए गेम चेंजर: शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर मैंने कांग्रेस के वादों को पंक्चर नहीं किया होता तो हम मुसीबत में पड़ सकते थे। मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं।"

Last Updated- November 27, 2023 | 8:41 PM IST
MP CM Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए गेम चेंजर रही है। उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव जीतने का भी भरोसा जताया।

News18 के साथ एक इंटरव्यू में, सीएम चौहान ने कहा कि महिलाएं भगवा पार्टी को वोट देने के लिए उमड़ पड़ी थीं क्योंकि पैसा सीधे उनके बैंक खातों में आया था। उन्होंने कहा, “कमलनाथ ने कुछ वादे किए थे लेकिन मैंने लाडली बहना योजना और 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देकर उनके वादे को पंक्चर कर दिया।”

उन्होंने विपक्षी दल के जीतने पर महिलाओं के लिए मासिक भत्ता और 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर के कांग्रेस नेता के वादे का जिक्र करते हुए कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर मैंने कांग्रेस के वादों को पंक्चर नहीं किया होता तो हम मुसीबत में पड़ सकते थे। मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं।”

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस अति आत्मविश्वास में थी और कमलनाथ आराम से बैठे रहे क्योंकि उन्होंने महीनों पहले मान लिया था कि वह चुनाव जीत रहे हैं।

चौहान ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में 2018 के चुनावों में भाजपा को कांग्रेस के कृषि ऋण माफी के वादे की कीमत चुकानी पड़ी।

चौहान ने आगे कहा, “जिस तरह से राहुल गांधी ने तब कहा था कि वे 10 दिनों के भीतर सभी कृषि ऋण माफ कर देंगे या वे अपना सीएम बदल देंगे, लोग उसके झांसे में आ गए। हम समय रहते इसका मुकाबला नहीं कर सके। इसलिए हम चूक गए। लेकिन जनता अब जानती है कि कृषि ऋण माफी कभी नहीं हुई और उन्हें कांग्रेस पर भरोसा नहीं है। इस बार, मैंने उनके सभी वादों को विफल कर दिया है।”

चौहान ने कहा कि अगर भाजपा सरकार बनती है तो मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के मासिक भुगतान में अभी 1,250 रुपये से लेकर धीरे-धीरे 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

First Published - November 27, 2023 | 8:41 PM IST

संबंधित पोस्ट