facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

लाडली बहना योजना बीजेपी के लिए गेम चेंजर: शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर मैंने कांग्रेस के वादों को पंक्चर नहीं किया होता तो हम मुसीबत में पड़ सकते थे। मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं।"

Last Updated- November 27, 2023 | 8:41 PM IST
MP CM Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए गेम चेंजर रही है। उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव जीतने का भी भरोसा जताया।

News18 के साथ एक इंटरव्यू में, सीएम चौहान ने कहा कि महिलाएं भगवा पार्टी को वोट देने के लिए उमड़ पड़ी थीं क्योंकि पैसा सीधे उनके बैंक खातों में आया था। उन्होंने कहा, “कमलनाथ ने कुछ वादे किए थे लेकिन मैंने लाडली बहना योजना और 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देकर उनके वादे को पंक्चर कर दिया।”

उन्होंने विपक्षी दल के जीतने पर महिलाओं के लिए मासिक भत्ता और 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर के कांग्रेस नेता के वादे का जिक्र करते हुए कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर मैंने कांग्रेस के वादों को पंक्चर नहीं किया होता तो हम मुसीबत में पड़ सकते थे। मैं जीत के प्रति आश्वस्त हूं।”

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस अति आत्मविश्वास में थी और कमलनाथ आराम से बैठे रहे क्योंकि उन्होंने महीनों पहले मान लिया था कि वह चुनाव जीत रहे हैं।

चौहान ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में 2018 के चुनावों में भाजपा को कांग्रेस के कृषि ऋण माफी के वादे की कीमत चुकानी पड़ी।

चौहान ने आगे कहा, “जिस तरह से राहुल गांधी ने तब कहा था कि वे 10 दिनों के भीतर सभी कृषि ऋण माफ कर देंगे या वे अपना सीएम बदल देंगे, लोग उसके झांसे में आ गए। हम समय रहते इसका मुकाबला नहीं कर सके। इसलिए हम चूक गए। लेकिन जनता अब जानती है कि कृषि ऋण माफी कभी नहीं हुई और उन्हें कांग्रेस पर भरोसा नहीं है। इस बार, मैंने उनके सभी वादों को विफल कर दिया है।”

चौहान ने कहा कि अगर भाजपा सरकार बनती है तो मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना के मासिक भुगतान में अभी 1,250 रुपये से लेकर धीरे-धीरे 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

First Published - November 27, 2023 | 8:41 PM IST

संबंधित पोस्ट