चुनाव

Jharkhand Assembly elections 2024: पहले चरण में 43 सीटों के लिए मतदान जारी, पूर्व CM चंपई सोरेन समेत 683 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर

Jharkhand Assembly elections 2024 Phase- 1: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के सभी मतदाताओं से पहले चरण के लिए जारी मतदान में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 13, 2024 | 9:59 AM IST

Jharkhand Assembly elections 2024 Phase- 1 Voting: झारखंड में विधानसभा की 43 सीट के लिए बुधवार (11 नवंबर) को मतदान शुरू हो गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सहित कुल 683 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ और यह शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा की शेष 38 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

एक अधिकारी ने बताया कि 950 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, लेकिन उस समय तक कतार में खड़े लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने झारखंड के सभी मतदाताओं से पहले चरण के लिए जारी मतदान में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की है।

विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाला गठबंधन मैय्या सम्मान योजना सहित अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने घुसपैठ और मौजूदा सरकार के कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं ने राज्य में कई रैलियां की वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बल पर लोगों से उनके उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस चरण में कुल 1.37 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं।

पीएम ने की मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के सभी मतदाताओं से विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बुधवार को जारी मतदान में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की। झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “झारखंड के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे भ्रष्टाचार, घुसपैठ व तुष्टीकरण मुक्त और विकसित झारखंड के निर्माण के लिए रिकॉर्ड मतदान करें।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को झारखंड के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “आपका अमूल्य वोट सशक्त और समृद्ध लोकतंत्र तथा विकसित झारखंड के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण है।”

First Published : November 13, 2024 | 9:59 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)