चुनाव

तेलंगाना में यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो कल्याणकारी योजनाएं बंद कर देगी: मुख्यमंत्री केसीआर

तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 27, 2023 | 7:07 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को मतदाताओं को आगाह किया कि यदि कांग्रेस राज्य में सत्ता में आई तो वह किसानों के लिए रायथु बंधु तथा निशुल्क बिजली जैसी कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी। तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

राव ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ एम एस स्वामीनाथन जैसे प्रख्यात वैज्ञानिक और संयुक्त राष्ट्र जैसी संस्थाओं ने भी ‘रायथु बंधु’ की सराहना की है। यह किसानों से जुड़ी कल्याणकारी योजना है।

राव ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा,‘‘ कांग्रेस नेता उत्तम कुमार रेड्डी कहते हैं कि ‘रायथु बंधु’ जनता के पैसे का दुरूपयोग है। अन्य नेता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष का कहना है कि किसानों के लिए तीन घंटे बिजली पर्याप्त है। उनका कहना है कि अगर कांग्रेस (चुनाव) जीतती है तो रायतु बंधु को राम राम और दलित बंधु को जय भीम…।’’

राव ने दावा किया कि उन्होंने ही देश में पहली बार ‘दलित बंधु’ जैसी योजना पेश की थी । केसीआर ने कहा कि वह चुनाव की खातिर कोई वादा नहीं कर रहे हैं लेकिन वह जनता को धन बांटना चाहेंगे।

राज्य की पिछले दस वर्ष की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए राव ने कहा कि तेलंगाना में प्रति वर्ष तीन करोड़ टन धान का उत्पादन होता है और यह पंजाब के बाद दूसरे नंबर पर है।

उन्होंने कहा कि अगर बीआरएस राज्य में फिर से सत्ता में आती है तो तेलंगाना के सभी 93 लाख बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले) परिवारों को बढ़िया चावल और स्वास्थ्य बीमा भी प्रदान किया जाएगा।

First Published : October 27, 2023 | 7:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)