चुनाव

Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे तक 60.92, मिजोरम में 69.78 प्रतिशत वोटिंग

मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मंगलवार को मतदान हुआ जबकि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 07, 2023 | 6:41 PM IST

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर बाद तीन बजे तक करीब 60.92 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि मिजोरम में यह आंकड़ा 69.78 फीसदी रहा। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

निर्वाचन आयोग ने के आंकड़ों में कहा गया है कि पूर्वोत्तर प्रदेश मिजोरम में दोपहर बाद तीन बजे तक 69.78 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मंगलवार को मतदान हुआ जबकि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हुआ। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये दो चरणों में मतदान होगा।

आयोग ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘भीतरी इलाकों और दुर्गम मतदान केंद्रों सहित सभी मतदान केंद्रों से रिपोर्ट आने पर मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।’’

निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान के समय के अंत तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति है। इसमें कहा गया है कि मतदान के अंतिम आंकड़े बुधवार तक पता चलेंगे।

First Published : November 7, 2023 | 6:41 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)