भारत के थोक मूल्य सूचकांक की दर नवंबर में बढ़ गई। इससे सात महीने से जारी अवस्फीति का दौर भी खत्म हो गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार मुद्रास्फीति आठ महीने के उच्च स्तर 0.26 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि यह पिछले महीने अक्टूबर में -0.52 प्रतिशत थी।
थोक मूल्य सूचकांक कम आधार व खाद्य सहित अन्य वस्तुओं के दाम बढ़ने के कारण बढ़ा है। इसके अलावा खाद्य उत्पादों, खनिज, मशीनरी व यंत्रों, कंप्यटूर, इलेक्ट्रॉनिक्स व ऑप्टिकल उत्पाद, वाहन, यातायात के उपकरण आदि का मूल्य बीते वर्ष की तुलना में बढ़ गया है। बीते साल नवंबर में थोकमूल्य सूचकांक की दर 6.12 प्रतिशत पर थी।
खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति तीन महीन के उच्च स्तर 8.18 पर पहुंच गई जबकि यह बीते महीने 2.53 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण के उत्पादों के दाम (-6.4 प्रतिशत कम) गिरे।