अर्थव्यवस्था

Windfall Tax: भारत ने कच्चे तेल पर बढ़ाया विंडफॉल टैक्‍स, नई दरें आज से लागू

सरकार ने शुक्रवार को क्रूड ऑयल के घरेलू उत्‍पादन पर टैक्‍स (विंडफॉल टैक्‍स) को शून्य से बढ़ाकर 1,600 रुपये प्रति मीट्रिक टन कर दिया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 15, 2023 | 8:38 AM IST

Windfall Tax on Crude: सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्‍स बढ़ा दिया है। नई दरें आज यानी 15 जुलाई से लागू हो गई है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, सरकार ने शुक्रवार को क्रूड ऑयल के घरेलू उत्‍पादन पर टैक्‍स (विंडफॉल टैक्‍स) को शून्य से बढ़ाकर 1,600 रुपये प्रति मीट्रिक टन कर दिया है।

वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि सरकार ने डीजल, पेट्रोल और विमानन टरबाइन ईंधन पर विंडफॉल टैक्‍स को शून्य पर छोड़ दिया है।

Also read: Export in June: निर्यात 22 फीसदी घटा व्यापार घाटा भी कम

बता दें कि भारत ने मई में पेट्रोलियम कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्‍स को 4,100 रुपये प्रति मीट्रिक टन से घटाकर शून्य कर दिया था।

 

First Published : July 15, 2023 | 8:35 AM IST